ब्रेकिंग न्यूज़

bihar news : कान में ईयरफोन और तेज आवाज में गाना सुनना पड़ गया महंगा, ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक की मौत bihar crime : नए साल पर पार्टी करने निकले युवक का 6 दिन बाद शव बरामद, चेहरा भी कूच दिया bihar crime : बिहार में गोली मारकर महिला की हत्या, रुपए की लेनदेन को लेकर दिया घटना को अंजाम; परिजनों पर लगा आरोप Bihar Education News : 'भारत माता की जय' बोलने का विरोध करने वाले टीचर पर हुआ बड़ा एक्शन, अब चल गई नौकरी Prashant Kishor : EOU की रेड में बड़ा खुलासा, बेउर जेल अधीक्षक के करीबी भू माफिया का प्रशांत किशोर से कनेक्शन! तस्वीर वायरल Bihar news :अब फ्लैट नहीं देने वाले बिल्डर की जब्त होगी संपत्ति,रेरा का आदेश Bihar Land Registry: जमीन-मकान के रजिस्ट्रेशन में खूब 'खेला', सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना CAA : बिहार में पहली बार CAA के तहत मिली नागरिकता, बांग्लादेश से भारत आई थी महिला BPSC : पटना DM पर एक्शन लेने का निर्देश, NHRC ने मुख्य सचिव को लिखा लेटर; छात्र को थप्पड़ मारने से जुड़ा है मामला nitish kumar yatra : प्रगति यात्रा के दूसरे दिन आज मुजफ्फरपुर दौरे पर CM नीतीश, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

BIHAR CRIME : पटना में लापता युवक की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या, बिहार सरकार के मंत्री से मिलने गया था घर से बाहर

पटना के कदमकुआं से लापता हुए युवक की हत्या कर दी गई है। जिसका शव दीघा इलाके से मिली है। युवक को पत्थर से कूच-कूच कर मारा गया है

bihar crime
SOCIAL MEDIA मोकामा के युवक की पटना हत्या

03-Jan-2025 08:23 AM

Reported By:

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक ठेकेदार की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। 


जानकारी के मुताबिक पटना के कदमकुआं से लापता हुए युवक की हत्या कर दी गई है। जिसका शव दीघा इलाके से मिली है। युवक को पत्थर से कूच-कूच कर मारा गया है। निर्मम हत्या को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। मृतक के परिजनों और पुलिस के बीच झड़प हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान अनुराग के तौर पर हुई है।


बताया जा रहा है कि, मृतक की पहचान अनुराग के तौर पर हुई है। यह मोकामा प्रखंड के मरांची थाना इलाके में बादपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।परिजनों ने बताया कि अनुराग 30 दिसंबर 2024 को घर से निकला था। जाते समय बताया था कि किसी काम से बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री से मिलने जा रहा है। थोड़ी देर में आ जाएगा। लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटने के बाद पत्नी ने फोन किया तो थोड़ी देर में आने की बात कही। कुछ देर बाद फिर फोन करने पर बात नहीं हो सकी, इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।


वहीं, इस निर्मम हत्या को लेकर पुलिस के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। मृतक के परिवार वालों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है। हालांकि, पूछताछ के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक हथौड़ा भी बरामद किया है। मृतक के परिजनों ने जानकारी दी कि दो वर्ष पूर्व अविनाश ने 9 लाख रुपये उधार लिए थे। इनमें से उसने 2 लाख रुपये वापस किए थे। परिजनों के अनुसार, अविनाश ने अनुराग को फोन करके किसी कार्य में सहायता के लिए बुलाया था। 


हमने अविनाश को पकड़कर 31 दिसंबर को पुलिस के सुपुर्द किया था। लेकिन मामले के जांच अधिकारी साजिद अख्तर ने पैसे लेकर उसे छोड़ दिया। पत्नी का आरोप है कि थाने से रिहा होने के बाद उसने पास के दूध के बूथ से दूध खरीदा, जिसमें जहर मिलाकर अनुराग को पिलाया और फिर हथौड़े तथा अन्य भारी वस्तुओं से उसकी हत्या कर दी। अब वह जांच अधिकारी के खिलाफ भी मामला दर्ज कराएगी। परिजनों के अनुसार, अनुराग 30 दिसंबर 2024 को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे बाइक पर घर से निकले थे। 


जाते समय उन्होंने अपनी पत्नी को बताया कि वह बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी के घर जा रहे हैं और थोड़ी देर में लौट आएंगे। लेकिन जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटे, तो पत्नी रेशमी कुमारी ने उन्हें फोन किया, जिस पर उन्होंने कहा कि वह थोड़ी देर में आ रहे हैं। इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। अनुराग अपने परिवार के साथ पटना के जगत नारायण रोड पर किराए के घर में रहता था। पुलिस ने दीघा थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के कमरे से अनुराग कुमार के शव को बरामद किया। मृतक का शव लहू लुहान स्थिति में पाया गया है। 


वहीं, पुलिस बताया कि जिस फ्लैट से शव मिला है वो अविनाश का है। एक महीने पहले ही किराए पर फ्लैट लिया था। अविनाश पशुपालन विभाग का कर्मी था। दोनों एक-दूसरे को जानते थे, जांच के लिए FSL की टीम पहुंची है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जहां से एक अविनाश कुमार पासवान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है फिलहाल गिरफ्तार युवक से पूछताछ पुलिस की जारी है। पूछताछ के बाद ही मामले का पूरा खुलासा होने की संभावना है।

Editor : Tejpratap