बिहार के 59,000 लोगों के लिए नीतीश सरकार ने खोल दिया खजाना..मिलने जा रहा 2-2 लाख रू, किनको मिलने वाला है लाभ..कैसे करें अप्लाई, जानें.... Bihar Ias-Ips Ofiicers: बिहार के 20 वरिष्ठ IAS- IPS अफसरों ने क्या किया...जिससे की सरकार को पत्र लिखना पड़ा ? वजह जान आप हैरान रह जाएंगे BIHAR POLICE : 'तेरी बातों में उलझा जिया ...', दारोगा की मीठी-मीठी बातों में फंसी लेडी कांस्टेबल, प्रेग्नेंट होने पर हो गया यह कांड Road Accident in bihar : ट्रक के रौंदने से छात्रा की मौत, स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा Road Accident in bihar : स्कूल जा रहे भाई- बहन को बीच रास्ते में कार ने रौंदा, मौके पर हुई मौत BPSC EXAM : 70 वीं BPSC मेंस परीक्षा को लेकर डेट का हुआ एलान, यहां पढ़ें हरके अपडेट Bihar Teacher News : सरकारी स्कूल के इन शिक्षकों के लिए बड़ी खबर..हर साल मिलेंगे 50 हजार रू, करेंगे यह काम.... BIHAR CRIME : घर में सोए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने सीने में गोली दाग उतारा मौत के घाट PARGATI YATRA : प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश कुमार का भारी विरोध, इस जगह ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के लगाए नारे 'खान सर' के खेल पर BJP का बड़ा खुलासा...पटना में BPSC 70वीं PT परीक्षा रद्द कराने को कर रहे आंदोलन, दिल्ली में मेंस की तैयारी के लिए धड़ाधड़ 'एडमिशन' लेकर कमा रहे पैसा
16-Feb-2025 05:40 PM
Share Market में इन दिनों निवेशकों के लिए एक के बाद एक सुनहरे अवसर आ रहे हैं। इस हफ्ते भी बाजार में कुल 7 आईपीओ (Initial Public Offering) अपनी पेशकश के साथ निवेशकों का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से कुछ आईपीओ पहले ही खुल चुके हैं, जबकि कुछ इस हफ्ते खुलने वाले हैं।
एचपी टेलीकॉम इंडिया: 20 फरवरी से शुरू होगा आईपीओ
एचपी टेलीकॉम इंडिया का आईपीओ 20 फरवरी से खुलने जा रहा है, जो 24 फरवरी तक निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 108 रुपये प्रति शेयर तय की है। इस आईपीओ का कुल आकार 34.23 करोड़ रुपये है। टेलीकॉम सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाली यह कंपनी निवेशकों के बीच काफी चर्चा में है।
बिजासन एक्सप्लोटेक: 21 फरवरी से शुरू होगा बड़ा आईपीओ
बिजासन एक्सप्लोटेक का आईपीओ 21 फरवरी से 25 फरवरी तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का कुल आकार 59.93 करोड़ रुपये है, जिसमें कंपनी 34.25 लाख शेयर जारी करेगी। शेयरों की कीमत 165 रुपये से 175 रुपये प्रति शेयर के बीच रखी गई है। यह आईपीओ निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।
क्वालिटी पावर: 858 करोड़ रुपये का बड़ा आईपीओ
क्वालिटी पावर का आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी तक खुला रहा। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 858 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। शेयरों की कीमत 401 रुपये से 425 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह आईपीओ निवेशकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
एल के मेहता पॉलीमर्स: छोटा पर मजबूत आईपीओ
एल के मेहता पॉलीमर्स का आईपीओ 13 फरवरी से 17 फरवरी तक खुला रहा। कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 71 रुपये प्रति शेयर तय की है। इस आईपीओ का कुल आकार 7.38 करोड़ रुपये है। यह छोटा आईपीओ निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प साबित हो सकता है।
शनमुगा हॉस्पिटल: 17 फरवरी तक मौका
शनमुगा हॉस्पिटल का आईपीओ 13 फरवरी को खुला था और यह 17 फरवरी तक निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 54 रुपये प्रति शेयर तय की है। हेल्थकेयर सेक्टर में इस कंपनी की मजबूत स्थिति निवेशकों को आकर्षित कर रही है।
Royalarc Electrodes: एसएमई सेक्टर का आकर्षक आईपीओ
Royalarc Electrodes का आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी तक खुला रहा। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 36 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। शेयरों की कीमत 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह एसएमई सेक्टर का आईपीओ निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प है।
तेजस कार्गो: 105.84 करोड़ रुपये का बड़ा आईपीओ
तेजस कार्गो का आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी तक खुला रहा। इस आईपीओ का कुल आकार 105.84 करोड़ रुपये है। शेयरों की कीमत 160 रुपये से 168 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है और निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आया है।