ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में चौंकाने वाला मामला: ससुर की हत्या में बहू का बड़ा खुलासा, एसएसपी से प्रेमी और खुद की गिरफ्तारी की मांग वाल्मीकिनगर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ऑटो ने ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत सरकारी दफ्तर में दिव्य प्रकाश को देखकर कर्मियों में मचा हड़कंप, डर के कारण पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ऑफिस छोड़ दूसरे जगह कर रहे काम Rohtas News: जंगल में लकड़ी काटने से रोका तो कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Siwan news; बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल Allahabad judge :जज के घर मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में गूंजा मामला Bihar Land Survey: बिहार के इस जिले में जमीन की कीमत का सर्वे शुरू, MVR में बढ़ोतरी की संभावना Currupt IAS ; 5% कमीशन न मिलने पर रोकी फाइल, IAS की खुली पोल, हो गए सस्पेंड!

Stock Market: निवेशक हो गए मालामाल, एक दिन में कमाए 4.90 लाख करोड़; पांचवें दिन भी शानदार तेजी

Stock Market

21-Mar-2025 05:57 PM

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी दिख रही है। बीते 5 दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। इस तेजी को देखकर ऐसा महसूस रहा है कि इंडियन शेयर मार्केट का बुरा दौर खत्म हो गया है। इंडिया में अब विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारतीय शेयर बाजार में तेजी से वापसी करने के इरादा बना रहें है, और कई निवेशक शामिल भी हुए है। शायद इस वजह से शेयर मार्केट लगातार उछाल देखी जा रही है।


वहीं इस हफ्ते निफ्टी 50 में 4.26 फीसदी यानी 953.2 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई, जो 23,350.4 के स्तर पर पहुंच गया। साथ ही 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4.17 फीसदी यानी 3,076 अंकों की बढ़त के साथ 76,905 के स्तर पर पहुंच गया।


इंडिया के शेयर बाजार में बड़ी साप्ताहिक तेजी

ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, फरवरी 2021 के बाद से इन प्रमुख सूचकांकों की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी मार्च के इस महीने में देखने को मिली है. इसके अलावा, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 7.27 फीसदी और 8.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, शुक्रवार की बात करें तो निफ्टी और सेंसेक्स 0.69 फीसदी और 0.73 फीसदी के साथ ऊपर रहे है बीएसई डेटा के मुताबिक, आज बाजार में खरीदारी के लिए खरीदार दिलचस्पी ले रहे थे  इस वजह से 2,823 शेयरों में तेजी देखने को मिली.


इतनी तक बढ़ सकती है निफ्टी के शेयर 

इस हफ्ते बाजार में तेजी ऐसे समय में आई है, जब व्यापारिक तनाव बढ़ रहे हैं और 2 अप्रैल से लागू होने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद और अधिक तनाव की उम्मीद है. मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों के मुताबिक, निफ्टी को 23,000 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है, और अगर यह इस स्तर को बनाए रखता है, तो यह 23,333 और फिर 23,500 के स्तर तक जा सकता है.


शेयर बाजार में तेजी के बड़े कारण 

सबसे पहला विदेशी निवेशकों की वापसी हुई है जिस कारण इस साल रिकॉर्ड बिकवाली करने वाले ग्लोबल फंड्स ने इस हफ्ते मंगलवार और गुरुवार को कैश मार्केट में जोरदार खरीदारी की। मंगलवार को FIIs ने 1,462 करोड़ रुपये और गुरुवार को 3,239 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।


दरअसल, बाजार में गिरावट के दौरान शेयरों के वैल्यूएशन में भी कमी आई. निफ्टी 50 का P/E रेश्यो 19 गुना है, जो पिछले साल सितंबर में 23.8 गुना के शिखर से नीचे है। निफ्टी ऑटो और निफ्टी FMCG इंडेक्स का P/E रेश्यो भी 20 गुना और 37 गुना पर आ गया है। 


जानकारी के मुताबिक, आर्थिक सुधार के संकेत ने भी बाजार को मजबूती दी है फरवरी में भारत की खुदरा महंगाई दर (रिटेल इन्फ्लेशन) सात महीने के निचले स्तर 3.61 फीसदी पर आ गई, जिससे रेपो रेट में और कटौती की उम्मीदें जताया जा रहा है। जनवरी में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) आठ महीने के उच्च स्तर 5.01 फीसदी पर पहुंच गया। इसके अलावा ग्लोबल रैली की वजह से भी शेयर मार्केट में गुलजार दिख रहा है।