Bihar Election 2025: ‘पहले वाले ने कोई काम नहीं किया, उसे वोट मत दीजिएगा’, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मतदाताओं से अपील तेजस्वी यादव की अरवल में हुंकार: हर घर को मिलेगी नौकरी, बनेगी पढ़ाई-दवाई और कार्रवाई वाली सरकार Bihar Election 2025 : विधानसभा चुनाव में 10 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब,पटना एसएसपी ने वेतन रोकने का आदेश दिया Bihar Election 2025: वजीरगंज में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का तीखा प्रहार, एनडीए और महागठबंधन पर साधा निशाना Bihar Election 2025: वजीरगंज में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का तीखा प्रहार, एनडीए और महागठबंधन पर साधा निशाना Bihar Election 2025 : पवन सिंह की रैली में उमड़ी भीड़, पंडाल गिरा; टली बड़ी दुर्घटना Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा India Post Payment Bank : रातोंरात करोड़पति बना मैट्रिक का छात्र, किसान के बेटे के खाते में आए 21 करोड़ रुपये; जानिए क्या है पूरा मामला Bihar Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रशासन अलर्ट, इन विधानसभा क्षेत्रों में सशस्त्र घुड़सवार दस्ते से होगी निगरानी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Feb 2025 01:42:23 PM IST
LIC Loss - फ़ोटो Social Media
LIC के पास दिसंबर 2024 के तिमाही में सूचीबद्ध कंपनियों में लगभग 14.72 लाख करोड़ रुपये की होल्डिंग्स थीं। हालांकि, 18 फरवरी 2025 तक मौजूदा कीमतों के हिसाब से ये होल्डिंग्स घटकर 13.87 लाख करोड़ रुपये पर आ गई हैं, जो कि लगभग 5.7 प्रतिशत की गिरावट के बराबर है। यह आंकड़ा 330 कंपनियों का है, जिनमें LIC की हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से अधिक है, और इन कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण BSE की सूचीबद्ध कंपनियों का 66 प्रतिशत है।
इस गिरावट का सबसे बड़ा कारण कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट है। ITC (Rs 11,863 करोड़), Larsen & Toubro (Rs 6,713 करोड़) और State Bank of India (Rs 5,647 करोड़) के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जो कि LIC की कुल 84,247 करोड़ रुपये की गिरावट में लगभग 29 प्रतिशत योगदान कर रहे हैं।
इसके अलावा, LIC की कुल 26 कंपनियों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का बाजार मूल्य घट चुका है। इनमें Tata Consultancy Services (TCS), Jio Financial Services, HCL Technologies, JSW Energy, Adani Ports, HDFC Bank और IDBI Bank जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिनके शेयरों में 2,000 करोड़ रुपये से लेकर 4,000 करोड़ रुपये तक की गिरावट आई है।
LIC के पोर्टफोलियो में वित्तीय क्षेत्र, जिसमें बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFCs) और बीमा कंपनियां शामिल हैं, सबसे अधिक नुकसान पहुंचाने वाला क्षेत्र रहा है। इन क्षेत्रों ने 18,385 करोड़ रुपये का नुकसान किया, जो कुल गिरावट का लगभग 22 प्रतिशत है। इसके अलावा, सूचना प्रौद्योगिकी (Rs 8,981 करोड़), इन्फ्रास्ट्रक्चर (Rs 8,313 करोड़), पावर जनरेशन (Rs 7,193 करोड़) और फार्मास्युटिकल्स (Rs 4,591 करोड़) जैसे क्षेत्रों में भी LIC को नुकसान हुआ है।
हालांकि, कुछ कंपनियों ने LIC के लिए अच्छे रिटर्न दिए हैं। Bajaj Finance, Maruti Suzuki India, Kotak Mahindra Bank, Bharti Airtel, Bajaj Finserv, JSW Steel और SBI Cards ने LIC के पोर्टफोलियो में 1,000 करोड़ रुपये से लेकर 3,000 करोड़ रुपये तक का इजाफा किया है। Reliance Industries और Tata Consumer Products ने भी LIC के पोर्टफोलियो में 840 करोड़ रुपये का योगदान किया है।