श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध

गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा. इस सेवा कार्यक्रम के तहत कंपनी की टीम द्वारा श्रद्धालुओं के बीच सामान्य फल, सूखे मेवे, स्वादिष्ट मिठाई और शुद्ध पेयजल का निःशुल्क वितरण किया गया.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 05 Nov 2025 07:59:20 PM IST

shri langta baba steel pvt ltd

- फ़ोटो Reporter

Giridih: गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर Sri Langta Baba Steels Pvt. Ltd. की ओर से मकतपुर स्थित कचहरी रोड पर निकल रही भव्य शोभायात्रा (रैली) में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विशेष प्रबंध किए गए।


इस सेवा कार्यक्रम के तहत कंपनी की टीम द्वारा श्रद्धालुओं के बीच सामान्य फल, सूखे मेवे, स्वादिष्ट मिठाई और शुद्ध पेयजल का निःशुल्क वितरण किया गया। भीषण धूप में यह सेवा शिविर श्रद्धालुओं के लिए राहत का केंद्र बना, जहाँ बड़ी संख्या में लोग रुके और प्रसाद स्वरूप फल, मिठाई एवं जल ग्रहण किया।


कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि Sri Langta Baba Steels Pvt. Ltd. सदैव समाजिक उत्तरदायित्व को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। गुरु नानक देव जी के उपदेश “नाम जपो, किरत करो और वंड छको” से प्रेरित होकर कंपनी ने यह सेवा कार्यक्रम आयोजित किया, ताकि समाज में प्रेम, एकता और सेवा भावना का संदेश प्रसारित किया जा सके।


कार्यक्रम में स्थानीय लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं ने कंपनी के इस नेक कार्य की सराहना की और Sri Langta Baba Steels Pvt. Ltd. परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। कंपनी की ओर से यह भी बताया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक अवसरों पर सेवा शिविरों के माध्यम से समाज कल्याण के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।


– Sri Langta Baba Steels Pvt. Ltd. परिवार की ओर से

“सेवा ही सच्चा धर्म, और परोपकार ही हमारी पहचान है।”