ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी

रेलवे बोर्ड ने 9 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार को दी मंजूरी, यात्रियों को होगा फायदा

रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए 09 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार की मंजूरी दी है। अब आरा, सुपौल, सहरसा और कोडरमा तक ट्रेनें चलेंगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Sep 2025 07:43:54 PM IST

बिहार

यात्रीगण कृपया ध्यान दें - फ़ोटो सोशल मीडिया

HAJIPUR: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने 09 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार को मंजूरी प्रदान की है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने इस बात की जानकारी दी है, जो इस प्रकार है...


1. गाड़ी सं. 13225/26 जयनगर-दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आरा जं. तक विस्तार - गाड़ी सं. 13225 जयनगर-दानापुर-आरा एक्सप्रेस जयनगर से 10.50 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 18.20 बजे पाटलिपुत्र, 19.10 बजे दानापुर, 19.35 बजे बिहटा, 19.50 बजे कुलहड़िया स्टेशनों पर रूकते हुए 21.00 बजे आरा पहुंचेगी । इसी तरह आरा से गाड़ी सं. 13226 आरा-दानापुर -जयनगर एक्सप्रेस आरा से 05.40 बजे खुलकर 05.50 बजे कुलहड़िया, 06.05 बजे बिहटा, 06.50 बजे दानापुर, 07.15 बजे पाटलिपुत्र जं. रुकते हुए अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार   14.50 बजे जयनगर पहुंचेगी । 


2. गाड़ी सं. 22352/22351 एसएमभीटी बेंगलूरू-पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलूरू एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार - गाड़ी सं. 22352 एसएमभीटी बेंगलूरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एसएमभीटी बेंगलूरू से 13.50 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 10.00 बजे पाटलिपुत्र जं. पहुंचेगी तथा यहां से यह 10.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 16.50 बजे सहरसा पहुंचेगी । इसी तरह सहरसा से गाड़ी सं. 22351 सहरसा-पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलूरू एक्सप्रेस सहरसा से 13.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 20.05 बजे पाटलिपुत्र जं. पहंुचेगी तथा यहां से यह 20.15 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 16.35 बजे एसएमभीटी, बेंगलूरू पहुंचेगी । पाटलिपुत्र और सहरसा के मध्य यह ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी । 


3. गाड़ी सं. 13245/46 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेन्द्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस का आरा जं. तक विस्तार - गाड़ी सं. 13245 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेन्द्रनगर -आरा कैपिटल एक्सप्रेस न्यूजलपाईगुड़ी से 15.30 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 04.10 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी तथा यहां से 04.15 प्रस्थान कर 04.55 बजे पटना जं., एवं 05.19 बजे दानापुर स्टेशनों पर रूकते हुए 06.00 बजे आरा पहुंचेगी । इसी तरह आरा से गाड़ी सं. 13246 आरा-राजेन्द्रनगर-न्यूजलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस आरा से 20.45 बजे खुलकर 21.25 बजे दानापुर एवं 22.10 बजे पटना जं. रुकते हुए 22.30 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी तथा यहां से यह 22.35 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 12.15 बजे न्यूजलपाईगुड़ी पहुंचेगी । 


4. गाड़ी सं. 13247/48 कामाख्या-राजेन्द्रनगर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस का आरा जं. तक विस्तार - गाड़ी सं. 13247 कामाख्या-राजेन्द्रनगर-आरा कैपिटल एक्सप्रेस कामाख्या से 06.15 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 04.10 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी तथा यहां से 04.15 प्रस्थान कर 04.55 बजे पटना जं, एवं 05.19 बजे दानापुर स्टेशनों पर रूकते हुए 06.00 बजे आरा पहुंचेगी । इसी तरह आरा से गाड़ी सं. 13248 आरा-राजेन्द्रनगर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस आरा से  20.45 बजे खुलकर 21.25 बजे दानापुर एवं 22.10 बजे पटना जं. रुकते हुए 22.30 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी तथा यहां से यह 22.35 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 21.25 बजे कामाख्या पहुंचेगी । 


5. गाड़ी सं. 12359/60 कोलकाता-पटना-कोलकाता गरीबरथ एक्सप्रेस का आरा जं. तक विस्तार - गाड़ी सं. 12359/60 कोलकाता-पटना-कोलकाता गरीबरथ का आरा तक विस्तार किया जा रहा है। आरा तक विस्तार होने के उपरांत यह ट्रेन 12359/12360 के बदले 13127/13128 नंबर से परिचालित की जाएगी ।  गाड़ी सं. 13127 कोलकाता-पटना-आरा गरीबरथ एक्सप्रेस कोलकाता से 20.05 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 06.05 बजे पटना जं. पहुंचेगी तथा यहां से 06.15 प्रस्थान कर 06.30 बजे दानापुर  रूकते हुए 07.45 बजे आरा पहुंचेगी । इसी तरह आरा से गाड़ी सं. 13128 आरा-पटना-कोलकाता गरीबरथ एक्सप्रेस आरा से 18.30 बजे खुलकर 19.18 बजे दानापुर रुकते हुए 19.55 बजे पटना जं. पहुंचेगी तथा यहां से यह 20.05 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 05.30 बजे कोलकाता  पहुंचेगी । 


6. गाड़ी सं. 14604/03 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक विस्तार - गाड़ी सं. 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 13.25 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 19.50 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा यहां से 20.00 प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 23.30 बजे नरपतगंज पहुंचेगी । इसी तरह नरपतगंज से गाड़ी सं. 14603 नरपतगंज-सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस नरपतगंज से 13.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 16.50 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा यहां से यह 17.00 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 02.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी । सहरसा और नरपतगंज के मध्य यह सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर एवं ललितग्राम स्टेशनों पर रुकेगी । 


7. गाड़ी सं. 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का सुपौल तक विस्तार - गाड़ी सं. 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का सुपौल तक विस्तार किया जा रहा है। सुपौल तक विस्तार होने के उपरांत यह ट्रेन 12149/12150 के बदले 11401/11402 नंबर से परिचालित की जाएगी ।  गाड़ी सं. 11401 पुणे-दानापुर -सुपौल एक्सप्रेस पुणे से 21.05 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 02.15 बजे दानापुर पहुंचेगी तथा यहां से यह 02.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 13.15 बजे सुपौल पहुंचेगी। इसी तरह सुपौल से गाड़ी सं. 11402 सुपौल-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस सुपौल से 14.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 22.45 दानापुर पहंुचेगी तथा यहां से यह 23.15 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 04.00 बजे पुणे पहुंचेगी । दानापुर और सुपौल के मध्य यह ट्रेन पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा एवं गढ़ बरूआरी स्टेशनों पर रूकेगी । 


8. गाड़ी सं. 13234/33 दानापुर-राजगीर-दानापुर एक्सप्रेस का कोडरमा तक विस्तार - गाड़ी सं. 13234 दानापुर-राजगीर-कोडरमा एक्सप्रेस दानापुर से 06.50 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 10.35 बजे राजगीर पहुंचेगी तथा यहां से 10.40 प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 13.55 बजे कोडरमा पहुंचेगी । इसी तरह कोडरमा से गाड़ी सं. 13233 कोडरमा-राजगीर- दानापुर एक्सप्रेस कोडरमा से 14.40 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 17.55 बजे राजगीर पहुंचेगी तथा यहां से यह 18.00 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 21.45 बजे दानापुर पहुंचेगी । राजगीर और कोडरमा के मध्य यह नटेसर, तिलैया, पहाड़पुर, गुरपा एवं गझंडी स्टेशनों पर रुकेगी । 


9. गाड़ी सं. 19483/19484 अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार - गाड़ी सं. 19483 अहमदाबाद-बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस अहमदाबाद से  00.35 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 18.30 बजे बरौनी पहुंचेगी तथा यहां से यह 18.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 22.55 बजे सहरसा पहुंचेगी । इसी तरह सहरसा से गाड़ी सं. 19484 सहरसा-बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सहरसा से 16.40 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 19.25 बजे बरौनी पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 11.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। बरौनी और सहरसा के मध्य यह ट्रेन बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी ।