आए हम बाराती बारात लेके, जायेंगे तुझे भी अपने साथ लेके: हत्याकांड के आरोपी के घर बैंड बाजा लेकर पहुंची पुलिस

वैशाली थाना क्षेत्र में सोना व्यवसायी हिमांशु कुमार की हत्या के फरार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने बैंड-बाजे के साथ इश्तिहार चिपकाया और सरेंडर करने की चेतावनी दी। ढोल-ताशे की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। गाने के बोल भी ऐसा था कि लोग...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Jan 2026 06:11:11 PM IST

bihar

घर पर कुर्की जब्ती का नोटिस - फ़ोटो REPORTER

VAISHALI: जबसे सम्राट चौधरी ने गृह विभाग को संभाला है, तब से अपराधियों की बैंड बज गई है। आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद अंडरग्राउंड होने वाले बदमाशों की अब खैर नहीं है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। खोजबीन के बावजूद अपराधी के पकड़ में नहीं आने पर पुलिस सीधे घर पर बैंड बाजा लेकर पहुंच जा रही है, फिर आए हम बाराती बारात लेके, जाएंगे तुझे भी अपने साथ लेके..गाना बजना शुरू हो जाता है।


वैशाली में भी हत्याकांड के आरोपी के घर बैंड बाजा लेकर पुलिस पहुंच गयी और वही गाना बजना शुरू हो गया।  गाने के बोल सुनकर वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल मामला वैशाली थाना क्षेत्र में 20 नवंबर को सोना व्यवसायी दाउदनगर निवासी हिमांशु कुमार की हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए इश्तिहार चस्पा करने की कार्रवाई की। बैंड बाजे के साथ इश्तेहार चस्पा की गई जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 


करीब एक किलोमीटर पहले से ही सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल बैंड-बाजे के साथ गांव में दाखिल हुआ। इस दौरान आए हम बाराती की धुन बैंड बाजे पर बजता रहा जो पूरे अभियान के आकर्षण का केंद्र बना रहा। सबसे पहले पुलिस टीम ने हत्या कांड में फरार चल रहे तीन नामजद अभियुक्तों के घरों पर इश्तिहार चिपकाया। 


पुलिस ने जिन अभियुक्तों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई उनमे थाना क्षेत्र के नारायणपुर दुमदुमा गांव निवासी आकांशु कुमार, राहुल कुमार और गोलू कुमार उर्फ जिज्ञाशु शामिल हैं और तीनों एक ही गांव के रहने वाले है। दरअसल पुलिस ने यह कार्रवाई कांड संख्या 831/25 के तहत की गई। साथ ही पुलिस ने मुनादी के माध्यम से फरार अभियुक्तों को शीघ्र आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी नहीं तो कुर्की जब्ती जैसी सख्त कार्रवाई करने का एलान किया।


 ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का बैंड-बाजे के साथ इश्तिहार चिपकाने का अभियान इलाके में पहली बार देखा गया जिससे साफ है कि पुलिस अब इस हत्याकांड में किसी भी सूरत में ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। बता दे कि देर रात घर लौटते वक्त आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने पीट पीट का हिमांशु की हत्या कर दी थी जिस मामले में पुलिस फरार अभियुक्तों के खिलाफ यह कार्रवाई कर रही है।




वैशाली से मुन्ना खान की रिपोर्ट