हाजीपुर में अपहरण निकला प्रेम-प्रसंग का मामला: लड़की बोलीं..अपनी मर्जी से किया अमन के साथ शादी, दादी ने दबाव में आकर दर्ज कराया FIR

हाजीपुर में दादी द्वारा दर्ज अपहरण केस की जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया। युवती ने वीडियो जारी कर बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी अमन के साथ देवघर में शादी कर चुकी है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Tue, 09 Dec 2025 08:28:24 PM IST

बिहार

लड़की का वीडियो आया सामने - फ़ोटो REPORTER

VAISHALI: हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव में एक दादी ने अपनी पोती की अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसमें दादी सुमित्रा देवी यह आरोप लगाया था कि उनकी पोती का अपहरण गन पॉइंट पर किया गया है। लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला की यह प्रेम-प्रसंग का मामला है। अब लड़की का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही है कि मैं अपनी मर्जी से आई हूं और अपने प्रेमी अमन के साथ देवघर मंदिर शादी कर चुके हैं। 


दरअसल बीते 08 दिसंबर को हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव निवासी सुमित्रा देवी ने अपनी 22 वर्षीया पोती मधु कुमारी के अपहरण का केस थाने में दर्ज कराया था। सुमित्रा देवी ने पुलिस से बताया था कि 10 की संख्या में आए अपराधियों ने शराब बेचने का आरोप लगा खुद को पुलिस बता घर खुलवाने की कोशिश की थी। जब परिवार के लोगों ने घर का दरवाजा नहीं खोला,तो बदमाशों ने खिड़की तोड़कर घर में घुस गए। जिसके बाद उनकी पोती मधु का उठाकर अपने साथ ले गये। सुमित्रा देवी ने यह भी बताया था कि परिवार के सभी सदस्यों को गन पॉइंट पर लिया गया था।


उधर जिस लड़की के अपहरण का केस दर्ज कराया गया था, वो अपने प्रेमी अमन के साथ 265 KM दूर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैधनाथ धाम मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली। शादी का वीडियो भी सामने आया है। मधु ने वीडियो बनाते हुए कहा कि मुझे किसी ने अपहरण नहीं किया है। मैं खुद अपनी मर्जी से अमन के साथ आई हूं और शादी कर ली हूं। लेकिन मुझे किसी से शिकायत नहीं है, लेकिन मेरी दादी ने गांव वालों के दबाव में आकर मेरे पति अमन के परिवार वालों पर एफआईआर दर्ज करवा दिया है। जो बिलकुल गलत और बेबुनियाद है। 


इस मामले पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार का कहना है कि सदर थाने में एक प्राथमिक कल दर्ज की गयी थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि गन पॉइंट पर एक युवती का अपहरण घर में घुसकर बदमाशों ने कर लिया है। लड़की की दादी के बयान के आधार पर जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो मामला प्रेम-प्रसंग का निकलकर सामने आया। वही अब लड़की ने खुद एक वीडियो जारी कर कह रही है कि मैं अपनी मर्जी से आई हूं और अमन से शादी की हूं। मेरा अपहरण नहीं हुआ है। जो बात मेरी दादी कह रही है वो सब गलत है। मेरे पति और उनके परिवार को फंसाने के लिए दादी ने झूठा एफआईआर थाने में दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।