1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Sat, 18 Oct 2025 07:50:58 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो REPORTER
SUPAUL: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज सुपौल के त्रिवेणीगंज सुरक्षित सीट पर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सोनम रानी सरदार ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित भव्य जनसभा में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। सभा में एनडीए के कई दिग्गज नेताओं ने मंच साझा कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और सोनम रानी के पक्ष में वोट की अपील की।
इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अब त्रिवेणीगंज की आवाज पटना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार जंगलराज की पहचान था,लेकिन नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार ने राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। सीएम सैनी ने कहा कि आज हर गांव सड़क और बिजली से जुड़ चुका है, हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, और बिहार अब नए भारत की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में केवल छह मेडिकल कॉलेज थे,आज पंद्रह से अधिक कॉलेज संचालित हैं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए लागू योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता ,यह सब डबल इंजन सरकार की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।
सभा को संबोधित करते हुए अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि “नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी जैसे ईमानदार नेता ही बिहार को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। वहीं ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि “नीतीश कुमार का कर्म और संकल्प ही उन्हें जनता का प्रिय बनाता है रूप नहीं, गुण देखो,कर्म देखो। सभा स्थल पर तीर पर बटन दबाओ, विकास को आगे बढ़ाओ जैसे नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।