1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Mon, 08 Dec 2025 02:11:04 PM IST
दर्दनाक मौत - फ़ोटो REPORTER
SUPAUL: जोगबनी–दानापुर रेलखंड के सुपौल स्थित प्रतापगंज स्टेशन और बेलही–भालूकूप ढाला गुमटी के बीच सोमवार की सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पार करते समय एक 55 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगंज थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया, आंदोली गांव निवासी जोगिंद्र शर्मा (55) के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, जोगिंद्र शर्मा मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और कान से बहुत कम सुनते थे। वे रविवार को अपने रिश्तेदार श्यामलाल शर्मा के घर आए थे। सोमवार सुबह शौच करने के लिए रेलवे लाइन की ओर गए, इसी दौरान इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में उनका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही उनका बेटा शिवशंकर शर्मा मौके पर पहुँचा और शव की पहचान की। प्रतापगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।