1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 Oct 2025 08:02:09 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर रिविलगंज थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। ढाई महीने पहले उनके पिता की भी सड़क हादसे में जान गई थी। यह हादसा बुधवार को रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव के पास पेट्रोल पंप के समीप हुआ।
मृतक की पहचान रिविलगंज के मुकरेड़ा गांव निवासी स्व. हरेकृष्ण प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न प्रसाद के रूप में हुई है। प्रद्युम्न अपनी पत्नी के मायके से मकरेड़ा लौट रहे थे, तभी सिवान की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक का पिछला पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे हेलमेट सहित उनका सिर कुचल गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना पर रिविलगंज थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के जेब से मिले मोबाइल के आधार पर उनकी पहचान की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।
परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। विशेष रूप से यह दुखद है कि ढाई महीने पहले, 6 जून को प्रद्युम्न के पिता हरेकृष्ण प्रसाद की भी रिविलगंज के मेथवलिया उमधा गांव के पास फोरलेन पर एक मुर्गा लदे पिकअप वैन की टक्कर से मौत हो गई थी। हरेकृष्ण भारत गैस एजेंसी में वेंडर के रूप में काम करते थे।
रिपोर्टर: पवन कुमार सिंह