Bihar News: बिहार के इस जिले में एड्स के हैरान करने वाले आंकड़े, 7 हजार से अधिक हुई HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या, तेजी से बढ़ रही संख्या

Bihar News: सीतामढ़ी में HIV संक्रमण के मामले बढ़कर 7400 पहुंच गए, जिनमें 400 से अधिक नाबालिग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान और गांव-गांव HIV टेस्ट की योजना तेज की है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 10 Dec 2025 06:18:42 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में HIV संक्रमण के मामलों में विस्फोटक वृद्धि देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले में HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगभग 7,400 तक पहुंच चुकी है। हर महीने लगभग 40-60 नए मामले सामने आ रहे हैं।


रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इनमें 400 से अधिक नाबालिग बच्चे शामिल हैं। इस आंकड़े के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉक्टर हसीन अख्तर ने बताया कि यह स्थिति मुख्यतः माइग्रेट लोगों की अधिक संख्या के कारण है, जो काम के लिए दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में जाते हैं। 


उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी के एआरटी सेंटर से हर महीने करीब 5,000 मरीजों को दवा दी जा रही है, जबकि बाकी मरीज बिहार के बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं। डॉक्टर हसीन अख्तर ने चेतावनी दी कि HIV पॉजिटिव लोग निगेटिव लोगों से शादी न करें। उन्होंने कहा कि सरकार एड्स से बचाव और जागरूकता अभियान पहले से चला रही है, लेकिन इसके बावजूद जिले में HIV मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।


विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों में यह संक्रमण उनके माता-पिता से हुआ है। इसके मद्देनजर, जिला प्रशासन ने एआरटी सेंटर के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों को तेज करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, गांव-गांव जाकर HIV परीक्षण किए जाने की योजना भी बनाई गई है।