1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Oct 2025 07:32:29 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Encounter: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है सीतामढ़ी से जहां सुबह-सवेरे एनकाउंटर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले को अशांत करने वाले कुख्यात कपूर झा गैंग के तीन शूटरों राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सीतामढ़ी जिला पुलिस और विशेष कार्य बल (STF) की संयुक्त टीम द्वारा 05 अक्टूबर 2025 को की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने घटना में जिस हथियार का उपयोग किया था, उसे उन्होंने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा स्थित डोरा पुल के पास छिपा रखा है। इसके बाद पुलिस टीम अभियुक्तों को उनके बताए स्थान पर हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों बदमाशों ने अपने छुपाए गए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से दो लोडेड अवैध पिस्टल बरामद की गई हैं। सीतामढ़ी पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। पुलिस ने यह भी दोहराया कि सीतामढ़ी पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा और सेवा में तत्पर है।