ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या का खुलासा, रधाउर पंचायत का मुखिया गिरफ्तार

सीतामढ़ी में ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष राम मनोहर शर्मा की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने रधाउर मुखिया रविशंकर ठाकुर को गिरफ्तार कर बताया कि वारदात का मकसद चुनाव से पहले पुलिस की छवि खराब करना और एसपी का तबादला कराना था।

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sun, 28 Sep 2025 09:33:31 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

SITAMARHI: सीतामढ़ी में ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मनोहर शर्मा की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने रधाउर पंचायत के मुखिया रविशंकर ठाकुर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने रंजन पाठक के जरिए इस हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिलवाया। 


इसके अलावा जिले हुए दो अन्य हत्या में भी रंजन पाठक और मुखिया शामिल था परोहा पंचायत के मुखिया रानी देवी के देवर मदन कुशवाहा की हत्या बाजपट्टी में आदित्य सिंह की हत्या भी इन लोगों ने ही करवाई थी चुनाव से पहले एसपी का तबादला और पुलिस की छवि को खराब करने के लिए हत्या की वारदात और अपराध जिले में करवाया जा रहा था इसके पीछे बड़े सफेद सफेद पोश का भी हाथ है। 


सदर डीएसपी राजीव कुमार सिंह ने रविवार शाम 7 बजे डुमरा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि हत्या पुलिस की छवि खराब करने के मकसद से करवाई गई थी। डीएसपी ने बताया कि मुखिया रविशंकर ठाकुर ने योजनाबद्ध तरीके से रंजन पाठक को इस काम में लगाया था। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार मुखिया से गहन पूछताछ कर रही है और हत्या में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।