कही खुशी कहीं गम: सीतामढ़ी में दो सिटिंग विधायकों का टिकट काटा, नगर से सुनील पिंटू और रीगा से बैद्यनाथ प्रसाद मैदान में

सीतामढ़ी में बीजेपी ने दो सिटिंग विधायकों का टिकट काट दिया है। नगर सीट से सुनील कुमार पिंटू को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि रीगा से बैद्यनाथ प्रसाद चुनाव लड़ेंगे। इस फैसले से स्थानीय सियासत में हलचल तेज हो गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Oct 2025 05:14:18 PM IST

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया

SITAMARHI: सीतामढ़ी के नगर विधायक मिथिलेश कुमार और रीगा के भाजपा विधायक सह बिहार सरकार की कला संस्कृत एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद का टिकट कट गया है .भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपने पुराने साथी सुनील कुमार पिंटू को सीतामढ़ी नगर से बीजेपी का प्रत्याशी घोषित किया है.


 सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू सांसद और विधायक रह चुके हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सीतामढ़ी के एक और सिटिंग विधायक और कद्दावर नेता मोतीलाल प्रसाद को भी बेटिकट करते हुए रीगा से बैद्यनाथ प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है.


 प्रत्याशियों की सूची आज जारी कर दी गई इसके बाद से सीतामढ़ी का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. बता दें कि हाल के दिनों में मिथिलेश कुमार को बातूनी नेता के तौर पर पहचान बना था और उनके क्षेत्र में काफी विरोध था, लोग मिथिलेश कुमार को नाकारा विधायक के तौर पर देख रहे थे जिसके बाद भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने मिथिलेश कुमार का टिकट काट दिया है।