सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

सीतामढ़ी पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, 30 एटीएम कार्ड, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद।

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Fri, 12 Sep 2025 09:55:41 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

SITAMARHI: सीतामढ़ी पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एटीएम बदलकर ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। डीएसपी राजीव कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।


गिरफ्तार साइबर ठगों की पहचान विशाल कुमार, संजोग कुमार और आदर्श कुमार के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों पर पहले से भी कई साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज हैं और ये जेल भी जा चुके हैं।


हाल के दिनों में यह गैंग सक्रिय था और लगातार लोगों को एटीएम बदलकर निशाना बना रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को दबोच लिया। इनके पास से 30 एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों को बड़ी राहत मिली है और साइबर अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।