1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 26 Oct 2025 03:34:35 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया
SITAMARHI: सीतामढ़ी पहुंचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने आरजेडी और लालू-तेजस्वी पर जमकर हमला बोला। कहा कि तेजस्वी यादव स्वरोजगार के लिए 5 लाख रुपए देने का वादा कर लोगों को झांसे में लेने के लिए लालच दे रहे हैं। जैसे बूढ़ा शेर कंगन देने का लालच देकर लोगों को अपना शिकार बनाता था। यदि ये लोग गलती से जीत गये तो फिर लूटपाट, अपहरण, हत्या,रंगदारी, बलात्कार की घटना शुरू हो जाएगी।
पीके ने आगे कहा कि छठ की रौनक दिख रही है क्योंकि हमारे बच्चे बहुत कष्ट सह कर अपने घर वापस आए हैं, 14 तारीख को जन सुराज की सरकार बनी तो किसी को नौकरी और मजदूरी करने के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार अवधेश कुशवाहा को जीताना होगा। स्कूल का बस्ता चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर एक स्वच्छ छवि के ईमानदार आदमी को जिताइए तभी भला होगा। नहीं तो मोदी जी का सस्ता वाला डेटा लेकर घूमते रहिएगा और आपके बेटे गुजरात में मजदूर बनकर रह जाएंगे।
तेजस्वी यादव के मां-बाप 18 साल बिहार में राज किये तो पूरे प्रदेश को रसातल में लेकर चले गये। मैंने चार-पांच दिन पहले ही कहा था कि तेजस्वी यादव को अब एक चीज कहना बाकी है। तेजस्वी यह भी कह दे कि पूरे बिहार को सोने की लंका बना देंगे। तेजस्वी जहां-जहां जा रहा है वहां कह रहा है कि हम हर घर में नौकरी देंगे। फिर यह झांसा दे रहा है कि बिहार की तमाम महिलाओं को ढाई हजार रुपया हर महीने देंगे। जिविका दीदी का मानदेय बढ़ाने का झांसा दे रहा है।
इन पर भूखा शेर और कंगन वाली कहानी सटिक बैठती है। जिसमें सोने का कंगन दिखाकर बुढ़ा शेर लोगों को अपना शिकार बनाता था। लोग कंगन के लालच में शेर के पास जाते और मारकर शेर उसे अपना निवाला बना लेता था। ठीक उसी तरह का लालच तेजस्वी यादव बिहार की जनता को दे रहा है।
पीके ने कहा कि यदि गलती से भी ये लोग जीत गया तो फिर से मर्डर, किडनैपिंग, चोरी, डकैती, बलात्कार, छेड़खानी, रंगदारी सब शुरू हो जाएगा। आरजेडी के शासनकाल को लोग देख चुके हैं। वो दोबारा पुराने दिन की वापसी नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा कि ये लोगों को अपनी जाल में फंसाने के लिए ऐसी नौकरी और पैसा का लालच दे रहे हैं। लेकिन इनके जाल में फंसना नहीं है। अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए फैसला लें।