सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सीतामढ़ी के श्री बगही धाम पहुंचे। उन्होंने 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हिस्सा लिया और बिहार की उन्नति की कामना की।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Nov 2025 08:25:39 PM IST

बिहार

श्री बगही धाम में नित्यानंद राय - फ़ोटो सोशल मीडिया

SITAMARHI: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सीतामढ़ी के श्री बगही धाम पहुंचे जहां 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में शामिल हुए। 


केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि श्री श्री 1008 तपस्वी नारायण दास जी महाराज की जन्मस्थली एवं तप:स्थली श्री रामनिवास स्थान, श्री बगही धाम, सीतामढ़ी में पूज्य सुखदेव दास जी महाराज से आशीर्वाद  लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 


उन्होंने बताया कि 60 वर्षो से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में सम्मिलित हुआ। सीतामढ़ी पुनौरा धाम में मंदिर निर्माण पर उन्होंने खुशियाँ व्यक्त की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुभाशीष दिया एवं बिहार के प्रगति एव उन्नति की शुभकामनाये दी।


उन्होंने बताया कि वही बक्सर के श्री त्रिदंडी देव समाधि स्थल मंदिर चरित्रवन में पूज्य संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने का भी सौभाग्य मिला। स्वामी जी ने मानव कल्याण और बिहार की प्रगति के लिए मंगलकामनाएँ दीं। पूज्य संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त हुआ।