विधायक खरीद फरोख्त मामले में एक और JDU विधायक से पूछताछ, EOU के सवालों का जवाब देने में MLA के छूटे पसीने....

पटना में विधायक खरीद-फरोख्त मामले में JDU विधायक दिलीप राय से EOU ने घंटों पूछताछ की। केस नंबर 101/24 से जुड़ी जांच के सिलसिले में MLA ईओयू ने अपने दफ्तर में बुलाया था।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Sep 2025 09:00:54 PM IST

बिहार

- फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां कोतवाली थाना केस नंबर 101/24 मामले में आज 17.09.2025 को सीतामढ़ी के सुरसंड विधायक दिलीप राय आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के दफ्तर में उपस्थित हुए, जिनसे EOU के टीम ने घंटों पूछताछ की।


विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में जांच का दायरा और बढ़ गया है। कोतवाली थाना केस नंबर 101/24 से जुड़े इस मामले में आज (17 सितंबर 2025) सीतामढ़ी के सुरसंड से जेडीयू विधायक दिलीप राय आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के दफ्तर पहुंचे।


सूत्रों के मुताबिक, EOU की टीम ने विधायक से घंटों तक पूछताछ की। इस दौरान उनसे मामले से जुड़े कई अहम सवाल पूछे गए, जिनका जवाब देने में विधायक को पसीना आ गया। फिलहाल, EOU की जांच जारी है और अन्य विधायकों से भी पूछताछ की संभावना जताई जा रही है। 


दरअसल फरवरी 2024 में बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े मामले में ईओयू ने दिलीप राय को पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले मंगलवार को बीजेपी विधायक भागीरथी देवी से भी 3 घंटे तक पूछताछ की थी। इस मामले में ईओयू ने पिछले दिनों भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव से भी पूछताछ की थी। मिश्रीलाल से करीब 4 घंटे तक पूछताछ हुई थी। पूर्व विधायक बीमा भारती, डॉक्टर संजीव, मोनू कुमार और इंजीनियर सुनील समेत अन्य लोगों से ईओयू पहले ही पूछताछ कर चुकी है। 


क्या है मामला?

बता दें कि मामला फरवरी 2024 का है जब बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ था। तब यह आरोप लगा था कि उस समय कई विधायकों को सरकार गिराने के लिए पैसे का लालच दिया गया था। 11 फरवरी 2024 को जेडीयू के विधायक सुधांशु कुमार ने पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने यह आरोप लगाया था कि एनडीए के विधायकों को महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग करने के लिए मंत्री पद और 10-10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था। इसे लेकर पटना के कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ था। जिसकी जांच लगातार जारी है। इस केस से जुड़े लोगों से ईओयू बारी-बारी से पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में विश्वकर्मा पूजा के दिन सुरसंड के विधायक दिलीप राय को ईओयू ने अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया जहां करीब 3 घंटे तक पूछताछ हुई।