Sitamarhi STF encounter : सीतामढ़ी जिले में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिहार विशेष कार्य बल (STF) और सीतामढ़ी जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 12/13 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि गुप्त सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संयुक्त टीम ने बेलसंड थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए जिले के कुख्यात एवं वांछित अपराधी शांतनु कुमार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान अपराधी के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, STF और जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदौली बस स्टैंड के आसपास कुख्यात अपराधी शांतनु कुमार छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि तकनीकी विश्लेषण से होने के बाद STF एवं सीतामढ़ी पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इसके बाद देर रात इलाके की घेराबंदी कर सटीक योजना के तहत छापेमारी की गई।
जैसे ही पुलिस टीम ने अपराधी को घेरने की कोशिश की, अभियुक्त शांतनु कुमार ने खुद को बचाने के लिए पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पुलिस बल ने पूरी सतर्कता बरतते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान हुई फायरिंग में अपराधी शांतनु कुमार गोली लगने से घायल हो गया।
घायल अवस्था में अपराधी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH), मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है।
घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल और तीन खोखा (खाली कारतूस) बरामद किए हैं। बरामद हथियार को जब्त कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी साक्ष्यों को संकलित कर अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शांतनु कुमार, पिता चितरंजन सिंह, निवासी भोरहा, थाना बेलसंड, जिला सीतामढ़ी, जिले का कुख्यात अपराधी रहा है। उसके खिलाफ बेलसंड थाना कांड संख्या 92/24, जिसमें पुजारी की हत्या एवं मूर्ति चोरी की घटना शामिल है, तथा कांड संख्या 187/25, रवि सिंह हत्याकांड, समेत हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी और वह फरार चल रहा था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शांतनु कुमार की गिरफ्तारी से जिले में आपराधिक गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा। वह कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ ठोस साक्ष्य मौजूद हैं। STF और जिला पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को कानून-व्यवस्था के लिहाज से बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
सीतामढ़ी पुलिस ने साफ किया है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जिले में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते अपराध पर लगाम लगाई जा सके।