महात्मा गांधी की वजह से हम स्वतंत्र होकर घूम रहे हैं, शिवहर में बोले तेजप्रताप..बापू नहीं होते तो आज देश की स्थिति बद से बदत्तर होती

शिवहर में तेजप्रताप यादव ने कहा कि महात्मा गांधी की वजह से हम आज स्वतंत्र हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर शिक्षा व बेरोजगारी को लेकर हमला बोला, इस दौरान चीनी मिल की भी चर्चा की।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Sep 2025 10:53:50 PM IST

बिहार

महात्मा गांधी एक पवित्र आत्मा हैं - फ़ोटो सोशल मीडिया

SHEOHAR: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव तरियानी के माधोपुर छाता गांव गरीब जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण उर्फ कवि जी के घर पहुँचे है. जहां शिक्षा और बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला।


तेजप्रताप यादव ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि बिहार में चीनी मिल जल्द चालू करेंगे और उसी चीनी से चाय पिएंगे लेकिन आज तक चीनी मिल चालू नहीं हो सका। हमारी सरकार बनेगी तो शिक्षा और बेरोजगारी पर ध्यान दिया जाएगा. मुजफ्फरपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को लेकर हुए विवाद पर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "भाजपा के लोगों ने महात्मा गांधी का अपमान किया था. 


यहां के लोगों और संगठन के लोगों की मांग थी कि दूध से उनका अभिषेक किया जाए. हमने दूध और गंगाजल से उनका अभिषेक करने का काम किया है. महात्मा गांधी पवित्र आत्मा थे उन्ही की वजह से हम आज स्वतंत्र घूम रहे हैं।


तेजप्रताप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की प्रतिमा को गंगा जल से ढोया गया। गांधी जी का अपमान भाजपा के लोगों ने किया था। संगठन और यहां के लोगों की मांग थी कि प्रतिमा को दूध से अभिषेक किया जाए तो हमने दूध और गंगा जल से प्रतिमा पर अभिषेक किया। महात्मा गांधी एक पवित्र आत्मा हैं, उनकी वजह से हम स्वतंत्र होकर घूम रहे हैं। यदि इस देश में महात्मा गांधी नहीं होते तो इस देश की स्थिति बद से बदतर होती। महात्मा गांधी का भारत में अलग स्थान है।

 



शिवहर, समीर कुमार झा