Bihar road accident : घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा, सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में घने कोहरे के बीच देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अपाचे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Sat, 10 Jan 2026 11:30:11 AM IST

Bihar road accident : घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा, सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

- फ़ोटो

Bihar road accident : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में देर रात घने कोहरे के बीच एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अपाचे बाइक से जा रहे दो युवक इस हादसे का शिकार हो गए, जिसमें दोनों की जान चली गई। मृतकों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत, वार्ड संख्या 14 निवासी संजीव राय और अजय राय के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक का माहौल व्याप्त है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजीव राय और अजय राय देर रात अपनी अपाचे बाइक से कहीं जा रहे थे। रात का समय होने के साथ-साथ इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान अचानक एक जोरदार आवाज सुनाई दी। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। जब स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि सड़क पर एक बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई है और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हैं।


हादसा इतना भयावह था कि संजीव राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय राय की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए इसकी सूचना मुसरीघरारी थाना पुलिस को दी। देर रात और घने कोहरे के बावजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।


पुलिस ने बिना समय गंवाए दोनों घायलों को अपने ही वाहन से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही संजीव राय की मौत हो चुकी थी। वहीं, गंभीर रूप से घायल अजय राय को डॉक्टरों ने बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत की पुष्टि के बाद अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।


फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना किस वाहन से टकराकर हुई। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर किसी अन्य वाहन के मौजूद होने के प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं मिले हैं, लेकिन बाइक की हालत देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि टक्कर काफी जोरदार रही होगी। घना कोहरा हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान सड़क पर आगे देख पाना लगभग असंभव हो जाता है।


घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसा किसी भारी वाहन, अज्ञात वाहन या अन्य कारणों से हुआ। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, जिससे घटना के बारे में कोई सुराग मिल सके।


इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुसरीघरारी थाना पुलिस की सक्रियता और तत्परता की जमकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। देर रात और घने कोहरे के बावजूद पुलिस का तुरंत मौके पर पहुंचना और घायलों को अस्पताल पहुंचाना सराहनीय कदम बताया जा रहा है।


वहीं, इस हादसे ने एक बार फिर घने कोहरे में सड़क पर सफर करने की खतरनाक सच्चाई को उजागर कर दिया है। प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि कोहरे के समय वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें, गति कम रखें और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं। बावजूद इसके, ऐसे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।


गंगापुर पंचायत में दोनों युवकों की असमय मौत से मातम पसरा हुआ है। परिजनों का कहना है कि संजीव और अजय घर के कमाऊ सदस्य थे और उनके जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव में शोक की लहर है और हर आंख नम है।