ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

छठ पूजा के बीच समस्तीपुर में जूट मिल कर्मी की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने एक अपराधी को पकड़ा

समस्तीपुर में छठ पूजा के बीच अपराधियों ने जूट मिल कर्मी मंटुन सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी, भीड़ ने एक अपराधी को पकड़कर पुलिस को सौंपा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Oct 2025 10:50:50 PM IST

बिहार

हत्या से सनसनी - फ़ोटो REPORTER

SAMASTIPUR: समस्तीपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इसके बावजूद कल्याणपुर थाना के शिवनन्दनपुर भगवती स्थान के पास भारी भीड़ की मौजूदगी में अपराधियों ने एक जूट मिल कर्मी को मौत को घाट उतार दिया। गोली मारकर कर्मी की हत्या कर दी। सरेआम हुई इस हत्या की घटना ने बिहार पुलिस के साथ ही चुनाव के लिए जगह जगह तैनात अर्ध सैनिक बल के जवानों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।


घटना सोमवार के करीब साढ़े सात बजे की है जब छठ के संध्या अर्घ्य के बाद काफी संख्या में लोग गांव के भगवती स्थान के पास जुटे हुए थे,इसी में रामेश्वर जूटमिल का कर्मी मंटुन सहनी भी कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी बीच इलाके के ही काफी कुख्यात अपराधी रामजनम सहनी अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचा और मंटुन सहनी के साथ किसी बात को लेकर बकझक होने लगा और अचानक रामजनम सहनी ने पिस्टल से मंटुन पर फायरिंग शुरू कर दी।


करीब चार गोली लगते ही मंटुन सहनी की मौके पर ही मौत हो गई।फिर भी स्थानीय लोग मंटुन को सदर अस्पताल लेकर गए लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।हत्या के बाद सभी अपराधी भागने लगे लेकिन आसपास के लोगो ने मुख्य हत्यारा रामजनम सहनी की घेर कर दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी फिर उसे मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया।बाकी अपराधी बाइक छोड़कर भाग निकले।


पिटाई से जख्मी अपराधी की हालत भी नाजुक बताई गई है जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करने के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। हत्या की वजह का खुलासा न तो मृतक के परिजन और न ही पुलिस ही कर पा रही है।लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इलाके का कुख्यात अपराधी रामजनम सहनी जूटमिल के कर्मी और पदाधिकारियों से लेवी वसूलने का काम करता था।


जो कोई इससे इंकार करते उसके साथ मारपीट की जाती थी।आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से मृतक के साथ उसकी बकझक हुई फिर हत्या कर दी गई।हालांकि पुलिस द्धारा पूरे मामले का खुलासा होना बाकी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी।पर्व त्योहार और विधानसभा चुनाव को लेकर चुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस सरेआम हत्या को लेकर आसपास के लोगों में पुलिस के प्रति काफी असंतोष देखा जा रहा है।