1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Sun, 04 Jan 2026 05:07:05 PM IST
भाजपा नेता के विवादित बयान पर भड़कीं अश्वमेघ देवी - फ़ोटो REPORTER
SAMASTIPUR: जनता दल यूनाइटेड की विधायक और बिहार महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने उत्तराखंड सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहार की महिलाओं पर दिए गए अपत्तिजनक बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
अश्वमेघ देवी ने कहा कि गिरधारी लाल का यह बयान महिलाओं के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने मांग की कि मंत्री पति तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, क्योंकि बिहार की महिलाएं इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार महिलाओं के मान-सम्मान और सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं। विपक्षी पार्टियां राजद और कांग्रेस के साथ-साथ अब बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू ने भी इस बीजेपी नेता के इस बयान की निंदा की है। गिरधारी लाल को महिलाओं से माफी मांगने को कहा। अश्वमेघ देवी ने कहा कि पूरी पार्टी महिलाओं के सम्मान के लिए खड़ी है। अश्वमेघ देवी ने कहा कि गिरधारी लाल के बयान की जितनी भर्त्सना की जाए, वह कम है।
विधायक ने कहा कि बिहार की महिलाएं राजनीतिक, प्रशासनिक और अन्य क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर हैं। ऐसे में यह बयान किसी भी रूप में बर्दाश्त योग्य नहीं है। उन्होंने कहा, “बिहार की महिलाएं पूरे देश में अपना परचम लहरा रही हैं, और 25 हजार में खरीदने की बात करने वाले गिरधारी लाल को यह बात समझना चाहिए।”
दो दिन पूर्व उत्तराखंड के मंत्री पति गिरधारी लाल साहू ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे लोगों के सामने यह बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं 25 हजार में खरीदी जा सकती हैं। इस दौरान मंच पर मौजूद लोग हंसते रहे और कोई भी महिला या अन्य व्यक्ति इस बयान के खिलाफ खड़ा नहीं हुआ।