1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Mon, 08 Dec 2025 08:56:16 PM IST
महिला ने लगाये गंभीर आरोप - फ़ोटो सोशल मीडिया
SAMASTIPUR: समस्तीपुर के दलसिंहसराय उपकारा के सहायक कारा अधीक्षक आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दो बच्चों की मां की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दरअसल पीड़ित महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, मारपीट और धमकी देने का आरोप आदित्य कुमार पर लगाया था। पुलिस ने सोमवार को आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बता दें कि न्याय नहीं मिलने से आहत महिला ने एसपी ऑफिस के सामने अपने हाथ का नस काट लिया था और जान देने की कोशिश की थी।
बताया जाता है कि पीड़िता अमृता जो दो बच्चों की मां है। उसने अपनी शिकायत में कहा था कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान गया कोर्ट में उसकी मुलाकात सहायक जेलर आदित्य कुमार से हुई थी। बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और वर्ष 2022 में आरोपी ने उसके घर स्थित मंदिर में शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाया। महिला का दावा है कि आरोपी उसे गया स्थित सरकारी आवास पर करीब तीन वर्ष तक पत्नी बनाकर रखे हुए था। उसके बच्चों और परिजनों से भी घुल-मिलकर पारिवारिक तस्वीरें खिंचवाने तक का काम किया, जिससे उसे वैवाहिक रिश्ते पर पूरा भरोसा हो गया था।
बाद में आदित्य कुमार की पोस्टिंग दलसिंहसराय उपकारा में होने के बाद महिला अपने बच्चों के साथ मायके चली गई। विगत दीपावली पर जेलर के बुलावे पर वह दलसिंहसराय पहुंचकर सरकारी आवास में रहने लगी, इसी दौरान दोनों के बीच विवाद गहरा गया। महिला का आरोप है कि 30 नवंबर को आरोपी की एक अन्य युवती से नजदीकी की जानकारी मिलने के बाद विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। अगले दिन आरोपी के माता-पिता द्वारा भी गाली-गलौज एवं हाथापाई कर उसे बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया गया।
पीड़िता ने डायल 112 पर सूचना देकर थाने में आवेदन दिया, जिसके आधार पर झूठी शादी, यौन शोषण, मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उसे पत्नी का दर्जा देने से इनकार कर रहा था और रुपए लेकर समझौता करने का दबाव डाल रहा था।
दूसरी ओर, आदित्य कुमार की मां सरिता देवी ने पलटवार करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि संबंधित महिला पहले से विवाहित है और रुपये की ठगी के इरादे से उनके बेटे को फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने लगाए गए सभी आरोपों को साजिश बताते हुए महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया।
दोनों पक्षों की एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच तेज की और आवश्यक साक्ष्य जुटाने के क्रम में सोमवार को आदित्य कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बाद में उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।