Nitish Kumar : 10वीं बार CM बनें नीतीश कुमार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की बधाई, भारतीय लोकतंत्र में रचा ऐतिहासिक रिकॉर्ड Bihar Assembly : अमरेंद्र पांडे ने किया शपथ ग्रहण, बिहार विधानसभा में हुई सदस्यता पक्की; दो दिन की गैरहाजरी के बाद हुई वापसी Bihar News: बिहार में बारात निकलने से पहले दूल्हे की मौत, पुलिस जांच में जुटी Bihar Investment : बिहार में निवेशकों के लिए बड़ा अवसर, मुख्य सचिव से बिना अपॉइंटमेंट मिलें, हर सप्ताह इस दिन होगी उद्योग वार्ता Bihar Assembly : सच हुई CM की भविष्यवाणी, विपक्ष 35 सदस्यों तक सिमटा, नीतीश ने सदन में इशारों में पत्रकारों से की बात Bihar Assembly Winter Session : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का समापन, विजेंद्र यादव ने की लालू यादव की चर्चा तो भड़क गए राजद विधायक, सदन में हुआ हल्का हंगामा Bihar Legislative Council : बिहार विधान परिषद शीतकालीन सत्र के अंतिम राबड़ी देवी रही अनुपस्थित, राजद के एमएलसी भी फंसते नजर आए; तेजस्वी भी विधानसभा से हैं गायब MLA training Bihar : नए विधायकों की होगी ट्रेनिंग, स्पीकर ने विधानसभा में सभी सदस्यों को दी जानकारी Bihar Assembly : : RJD ने ग्रामीण विकास अनुपूरक बजट पर ठेकेदारों को फायदा देने का लगाया आरोप, बुलडोजर संस्कृति पर साधा निशाना" Bihar assembly session : तेजस्वी की गैरहाजिरी से गरमा गया बिहार विधानमंडल, विधानसभा में शुरू हुई अंतिम दिन की कार्यवाही
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Dec 2025 01:00:26 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया है। यहाँ सिरसी गांव में गुरुवार शाम बारात निकलने से महज कुछ ही घंटे पहले दूल्हे सुजीत कुमार (28 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, दोस्तों के साथ शराब पीते वक्त बातचीत के दौरान किसी ने उसकी पुरानी प्रेमिका का नाम ले लिया, जिससे वह अचानक बेचैन हो गया और फिर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी गया। जिसके बाद कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
सुजीत की शादी ताजपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव में तय हुई थी। सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं, 30 नवंबर को सत्यनारायण पूजा और मुंडन, 3 दिसंबर को हल्दी-मेहंदी और गुरुवार को प्रीतिभोज के बाद रात में बारात जाने का कार्यक्रम था। लड़की पक्ष ने भी पंडाल, लाइट और बैंड-बाजा सब सजा लिया था। लेकिन अचानक आई यह खबर सुनकर दोनों तरफ अब सन्नाटा छा गया है। सुजीत के पिता शिव शंकर महतो और मां तारा देवी सहित पूरा का पूरा परिवार सदमे में है।
ग्रामीणों और करीबियों की मानें तो सुजीत इस शादी से खुश नहीं था। दो साल पहले आलमपुर कोदरिया में हुई रमेश हत्याकांड में वह आरोपी भी था, कोर्ट में सरेंडर कर उसने जेल काटी और महज एक महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था। सूत्र बताते हैं कि उसे अपनी पसंद की लड़की से दूर करने और परिवार के दबाव में यह रिश्ता कायम करने के लिए मजबूर किया गया था। जेल से लौटने के बाद भी वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। फिर इस बार शराब के नशे में जब उसकी पुरानी प्रेमिका की बात छिड़ी तो वह टूट गया और अपनी जान दे दी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया है कि घटना की लिखित सूचना अभी नहीं मिली है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है। यह आत्महत्या है या किसी ने उसे उकसाया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। गांव में लोग इसे जबरदस्ती थोपी गई शादी और पुरानी जिंदगी के बोझ का नतीजा बता रहे हैं। एक खुशी से आबाद घर अब चिता की तैयारी में लगा पड़ा है।