बिहार में बड़ा रेल हादसा टला: दुर्घटनाग्रस्त होने से बची जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों में मचा हड़कंप

Bihar News: समस्तीपुर जंक्शन पर जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना से टली, प्लेटफॉर्म पर लुढ़का हाइड्रेंट पाइप ट्रेन में फंसा, रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई की।

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Tue, 13 Jan 2026 11:43:31 AM IST

Bihar News

बड़ा रेल हादसा टला - फ़ोटो Reporter

Bihar News: समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार की देर रात एक गंभीर सुरक्षा चूक का मामला सामने आया, जब प्लेटफॉर्म पर असुरक्षित रूप से रखा हाइड्रेंट लोहा पाइप चलती ट्रेन में फंस गया। इस घटना को समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुधारात्मक और दंडात्मक कार्रवाई की है। 


जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब 11 बजे ट्रेन संख्या 13032 जयनगर–हावड़ा एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या-3 पर आगमन के दौरान मुजफ्फरपुर छोर पर त्वरित वाटरिंग कार्य के लिए रखा गया हाइड्रेंट लोहा पाइप लुढ़ककर ट्रेन के एक कोच में फंस गया। पाइप प्लेटफॉर्म और कोच के बीच जाम हो गया और लगभग 140 मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता रहा, जिससे प्लेटफॉर्म की कोपिंग टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गईं।


घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधन और संबंधित तकनीकी विभाग हरकत में आए। गैस कटर की मदद से पाइप को काटकर हटाया गया। जांच में प्रभावित कोच के निचले हिस्से के लैवेटरी क्षेत्र को क्षति पहुंचने और पीछे के कोच का फुटबोर्ड मुड़ने की पुष्टि हुई। आवश्यक मरम्मत और फिटनेस जांच के बाद ट्रेन को रात करीब साढ़े 12 बजे आगे के लिए रवाना किया गया। एहतियात के तौर पर दो एस्कॉर्ट स्टाफ भी ट्रेन के साथ लगाए गए। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि ट्रेन करीब डेढ घंटे तक बाधित रही।


समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन ने इसे गंभीर सुरक्षा लापरवाही मानते हुए संबंधित ठेकेदार फर्म पर टेंडर शर्तों के तहत जुर्माना लगाया है। वहीं, कार्य की निगरानी कर रहे वरीय अनुभाग अभियंता के खिलाफ रेल सेवक अनुशासन एवं अपील नियम के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, सभी हाइड्रेंट और पाइप को रनिंग लाइन से सुरक्षित दूरी पर रखने तथा मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म उपकरणों की सुरक्षा समीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। 


इस संबंध में DRM ज्योति प्रकाश मिश्र ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इस मामले में जिम्मेदार पाए गए कर्मचारियों और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मंडल प्रशासन ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि सुरक्षित, संरक्षित और विश्वसनीय रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।