कटिहार में एक व्यक्ति को मारी गोली, बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम गोपालगंज में और दो दिन बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश CTET के एग्जाम में फेल होने पर छात्र ने उठा लिया बड़ा कदम, इलाके में सनसनी शौचालय की टंकी से कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस पाटलिपुत्र और बलिया के बीच चलाई जाएगी एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की सुविधा को लेकर इस दिन से चलेगी ट्रेन यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गोरखपुर-गोण्डा रेलखंड पर चल रहे काम को लेकर 2 ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन, पंजाब ने जीता खिताब उपविजेता बना दिल्ली, बिहार-हरियाणा को मिला कांस्य पदक तालाब में किसने डाला जहर?.. 7 लाख की मछलियां तड़प-तड़प कर मरीं लव मैरिज करने के बाद चोर बन गया यूट्यूबर, 10 लाख कैश के साथ गिरफ्तार Accident News : तेज रफ़्तार का कहर ! कोचिंग से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मातम का माहौल
09-Jan-2025 02:10 PM
By
makar sankranti : बिहार के छपरा से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां छपरा में गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में आग लग गई। जिसमें परिवार के 8 लोग झुलस गए है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, इस घटना के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार, छपरा में गुरुवार की सुबह सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग में 8 लोग झुलस हए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागरा में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया है। यह पूरी घटना सारण जिले के नगरा प्रखंड क्षेत्र के अफौर गांव की है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस घर में आग लगी वहां परिवार की महिलाएं बेटी के घर मकर संक्रांति में भेजने के लिए मिठाई बना रहीं थीं। उसी दौरान गैस लीकेज करने लगा और देखते देखते ही आग की लपेट तेजी से फैलने लगी। जिस वजह से आसपास मौजूद लोग भी आग में झुलस गए। इसके बाद किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाया।
बताया जा रहा है कि, घायलों में 7 लोग एक ही परिवार के हैं। इनकी पहचान विश्वरंजन राय की 36 वर्षीय पत्नी पूजा देवी, दस वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी, सुभाष राय की पत्नी 35 वर्षीय सीमा देवी, राजेश राय की पत्नी अमरावती देवी और संतोष राय की 13 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी सहित अन्य लोग शामिल हैं।
इधर, इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि गैस लीकेज के कारण आग लगने की जानकारी मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।