बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने बनाया निशाना, दिनदहाड़े 1.6 लाख की लूट SSB जवानों ने बचाई गंगा में डूब रहे युवक की जान, नहाने के दौरान फिसला था पैर लेक्चरर के सुनसान घर में चोरों ने मचाया आंतक, कैश सहित लाखों के जेवरात की चोरी मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर यातायात बाधित, गुस्साएं लोगों ने किया जमकर हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी मुजफ्फरपुर में गाड़ी मालिक की दबंगई देखिये, दलित ड्राइवर को पहनाया जूते-चप्पल का माला, गले में लिखकर टांगा.."मैं बहुत बड़ा चोर हूँ" 16 जनवरी से TCH Eduserv में BPSC, SSC और रेलवे की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, इस नंबर पर करें संपर्क.. दिनेश पटेल की अध्यक्षता में कुर्मी समाज की पटना में अहम बैठक, 29 संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचा महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल, कांग्रेस के नेता रहे गायब 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, घने कोहरे के बावजूद कम नहीं हुआ खिलाड़ियों जज्बा गुरू गोविन्द सिंह की जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे CM नीतीश, गुरु के दरबार में मत्था टेका
05-Jan-2025 10:43 PM
Reported By:
SARAN: सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक विवादित जमीन का बाउंड्री कर रहे राजमिस्त्री को भू-माफियाओं के गोली मार दी। वही दहशत फैलाने के लिए अपराधियों के द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
घायल राजमिस्त्री को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी राजमिस्त्री एकमा थाना क्षेत्र के बिशुनपुर कला गांव निवासी स्वर्गीय लीलाधर महतो का 45 वर्षीय पुत्र राजेश्वर महतो बताया गया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के संवरी जलालपुर गांव में श्रीकांत सिंह के साला मनोज सिंह उनकी भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहे थे.
जहां राजेश्वर महतो के द्वारा बाउंड्री का निर्माण कार्य किया जा रहा था. उसी बीच कुछ लोग वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए राजमिस्त्री के ऊपर भी गोली चलानी शुरू कर दी. जिसके बाद राज मिस्त्री को भी गोली लगी और वहां भगदड़ मच गई. अन्य मजदूर कूद कर भाग निकले. जिसके बाद आननफानन में मनोज सिंह व उनके परिजनों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
गोली लगने से जख्मी राजमिस्त्री एकमा थाना क्षेत्र निवासी राजेश्वर महतो को छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. सदर अस्पताल में एक्स-रे के दौरान पाया गया कि उसके कमर से नीचे दोनों साईड में होल बना है. लेकिन गोली नहीं दिखी. जिसके बाद उसे पटना रेफर किया गया. इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसके कमर से नीचे दोनों तरफ गोल होल बने हैं लेकिन एक्स-रे रिपोर्ट में गोली नहीं पाई गई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.