ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक साथ बैठेंगे 11 सांसद, रेलवे के वरीय अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए पांच मार्च को सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में 11 सांसद सहित कई वरीय रेल अधिकारी शामिल होंगे। इनमें पांच केंद्रीय मंत्री हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Mar 2025 04:54:01 PM IST

यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक साथ बैठेंगे 11 सांसद, रेलवे के वरीय अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

- फ़ोटो Google

Railway News Bihar : यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पांच मार्च को आयोजित पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में संबंधित क्षेत्र के 11 सांसद सहित कई वरीय रेल अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में दस लोकसभा सांसद एवं एक राज्यसभा सांसद शामिल होंगे, जिनमें पांच केंद्रीय मंत्री हैं। ये सभी सांसद रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने पर विमर्श करेंगे। 


बैठक सुबह 11 बजे से सारण जिले के सोनपुर सामुदायिक भवन में होगी। बैठक में यात्रियों की सुविधाओं, नई योजनाओं और लंबित परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी। अमृत भारत ट्रेन के परिचालन और रेलवे की भविष्य की योजनाओं पर भी विचार होगा। बैठक का मुख्य उद्देश्य रेलवे परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और रेल यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए सुझावों पर चर्चा करना है।


 बैठक में बेगूसराय के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सांसद वीणा देवी, राजेश वर्मा, अजय कुमार मंडल, तारिक अनवर और शांभवी चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। सांसद रुडी ने बताया कि बैठक के कुछ प्रमुख एजेंडों में वर्तमान रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा और लंबित कार्यों की स्थिति पर चर्चा, अमृत भारत ट्रेन और अन्य महत्वपूर्ण रेल योजनाओं की प्रगति का आकलन, नए रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण के साथ यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श करना है।


रेलवे के सोनपुर मंडल का इतिहास काफी पुराना है। एक समय में सोनपुर देश का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन हुआ करता था। बैठक में सोनपुर मंडल के महाप्रबंधक, विभिन्न विभागाध्यक्षों और सांसदों के बीच विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा होगी। सांसद ने कहा है कि आप भी अपने सुझाव दे सकते हैं। आमजन और रेलवे यात्रियों से आग्रह है कि अपने सुझाव लिखित रूप में सांसद कार्यालय में भेज सकते हैं, जिस पर बैठक में चर्चा होगी।