बिहार चुनाव: भूमिहार समाज के 25 विधायक जीते, भाजपा 12–जदयू 7 उम्मीदवार विजयी जमुई में फिर दोहराया इतिहास, चकाई विधानसभा क्षेत्र में 35 साल से कोई विधायक दोबारा नहीं जीता शानदार रहा HAM पार्टी का स्ट्राइक रेट, 6 में से 5 प्रत्याशी जीते, मांझी बोले..जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया महुआ से चुनाव हारने के बाद बोले तेजप्रताप यादव, कहा..हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है जमुई विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर एनडीए की जीत, चकाई सीट महागठबंधन के खाते में Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मीडिया के इस सवाल से बचते दिखे दिलीप जायसवाल, कहा..कल बताएंगे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Oct 2025 06:57:03 PM IST
बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ - फ़ोटो सोशल मीडिया
SARAN: सारण पुलिस की आवाज दो मुहिम रंग लाई है। नवजात की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही 5 लाख में बेचे गये नवजात शिशु को भी सिवान से सकुशल बरामद किया।
26.09.2025 को जनता बाजार थाना में एक महिला द्वारा आवेदन दिया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि जनता बाजार थानाक्षेत्र के निवासी हरिकिशोर प्रसाद पिता रामप्रीत प्रसाद, ग्राम भटवलिया, जो "संगम ऑर्केस्ट्रा पार्टी" का संचालक है, एवं उसके भाई उपेन्द्र सिंह, पिता स्व० रामप्रीत प्रसाद, जो "माँ दुर्गा नर्सिंग होम" नामक फर्जी क्लिनिक चलाता है, द्वारा महिला का प्रसव उक्त क्लिनिक में कराया गया था। आवेदिका के अनुसार प्रसव के उपरांत अभियुक्तों ने अधिक राशि की मांग करते हुए नवजात शिशु को जबरन छीन लिया तथा किसी व्यक्ति को बेच दिया। इस संदर्भ में आवेदिका के लिखित आवेदन के आधार पर जनताबाजार थाना कांड सं0-228/25 दर्ज किया गया।
इस संदर्भ में वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय सारण के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर गिरोह के सरगना आर्केष्ट्रा संचालक हरिकिशोर प्रसाद को दिनांक 27.09.2025 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसका भाई उपेन्द्र सिंह अपने दोस्त सोनु गिरी, पिता तारकेश्वर गिरी, ग्राम रसुलपुर, थाना-दरौन्दा, जिला सिवान के द्वारा उक्त नवजात शिशु को 05 लाख रूपये में किसी व्यक्ति को बेच दिया।
प्रियंक कानूनगो, सदस्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में सारण पुलिस की विशेष टीम द्वारा अभियुक्त हरिकिशोर प्रसाद के निशानदेही पर मिशन मुक्ति फाउन्डेशन, रेस्कयू फाउन्डेशन दिल्ली, गुजरात राज्य के बडोदरा पुलिस टीम के सहयोग से छापामारी कर अभियुक्त सोनु गिरी को बडोदरा से गिरफ्तार किया गया। जिसे विधिवत ट्रांजिट रिमांड पर जिला सारण लाया गया है, जिसकी निशानदेही पर उसके द्वारा 05 लाख में बिक्री किये गये नवजात शिशु को सिवान जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत ग्राम उखई स्थित नीरज पासवान, पिता सुरेन्द्र मांझी के घर से सकुशल बरामद किया गया।
वर्तमान में प्रकरण का अनुसंधान जारी है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं। साथ ही उक्त फर्जी क्लिनिक की जांच कर अन्य संलिप्त व्यक्त्यिों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को कड़ी से कडी सजा दिलवायी जायेगी। सभी सुधिजनों से अपील है कि इस प्रकार की सूचना या कोई जानकारी हो तो कृपया "आवाज दो" की हेल्पलाइन नं0-9031600191 पर दें। कृपया सूचना दें सहयोग करें...
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. हरिकिशोर प्रसाद, पिता-रामप्रीत प्रसाद, ग्राम-भटवलिया, थाना-जनताबाजार, जिला सारण।
2. सोनु गिरी, पिता-तारकेश्वर गिरी, ग्राम रसुलपुर, थाना-दरौन्दा, जिला-सिवान।
3. नीरज पासवान, पिता सुरेन्द्र मांझी, ग्राम-उखई, थाना-मुफस्सिल, जिला-सिवान।
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
1. थानाध्यक्ष, जनता बाजार थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
2. ए०एच०टी०यू० टीम, सारण।
3. जिला आसूचना इकाई, सारण।
4. मिशन मुक्ति फाउंडेशन के सदस्य।
5. रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य।



