ब्रेकिंग न्यूज़

दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन कल, देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू

BIHAR NEWS : बच्चों से भरी स्कूल बस और पेट्रोल टैंकर की टक्कर, आधा दर्जन से अधिक बच्चे बुरी तरह घायल

अमनौर में हिमालय इंटरनेशनल स्कूल की बस और पेट्रोल टैंकर की टक्कर में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। अमनौर-सोनहो स्टेट हाईवे 73 पर हुए इस हादसे के बाद अफरातफरी मच गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Sep 2025 12:20:46 PM IST

Bihar Road Accident

Bihar Road Accident - फ़ोटो FILE PHOTO

BIHAR NEWS : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही यह दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सारण से सामने आया है। जहां सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। इसके बाद अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया। 


जानकारी के अनुसार,अमनौर में हिमालय इंटरनेशनल स्कूल की बस और पेट्रोल टैंकर की टक्कर में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। अमनौर-सोनहो स्टेट हाईवे 73 पर हुए इस हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस ने टैंकर जब्त कर लिया है। तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है पुलिस जांच कर रही है।


बताया जा रहा है कि, अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर-सोनहो स्टेट हाईवे 73 पर परसा की ओर जा रही हिमालय इंटरनेशनल स्कूल की बस की टक्कर पेट्रोल लेकर जा रहे टैंकर ट्रक से आमने-सामने हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पेट्रोल टैंकर को पुलिस ने जब्त कर लिया है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस अमनौर से बच्चों को लेकर परसा की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे पेट्रोल टैंकर से उसकी सीधी टक्कर हो गई। जोरदार आवाज के साथ सड़क पर अफरातफरी मच गई।


घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गए। कई बच्चों को हाथ-पांव और सिर में चोटें आई हैं। हादसे के बाद बच्चों के अभिभावकों में भी दहशत का माहौल है। अमनौर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन सामान्य कराया।


पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल बसों की तकनीकी जांच नियमित रूप से हो और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।