1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Oct 2025 09:54:20 PM IST
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - फ़ोटो सोशल मीडिया
CHAPRA: छपरा से आरजेडी प्रत्याशी भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक खेसारी लाल यादव का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। राजद समर्थकों ने सबसे पहले खेसारी लाल यादव को 400 लीटर दूध से नहलाया उसके बाद 5 लाख के सिक्कों से उन्हें तौला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल छपरा विधानसभा क्षेत्र से खेसारी लाल यादव ने राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भरा था। जिसके बाद से वो लगातार रोड शो और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में वो आज राजद के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने एक मैरिज हॉल में पहुंच गये। जहां पहले से उनके समर्थकों ने खेसारी लाल यादव का अनोखे ढंग से स्वागत की प्लानिंग कर रखी थी।
जैसे ही खेसारी लाल यादव मैरिज हॉल पहुंचे उनके समर्थक बाल्टी में दूध लेकर पहुंच गये। उन्हें कुर्सी पर पहले बिठाया गया फिर एक-एक कर समर्थकों ने उन्हें दूध से स्नान कराकर खेसारी लाल का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद खेसारी लाल यादव को तराजू पर बिठाया गया और दूसरी ओर 5 लाख रुपये के सिक्कों से उन्हें तौला गया।
यह दृश्य बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर की फिल्म नायक की याद ताजा कर दी। नायक फिल्म में भी मुख्यमंत्री का रोल निभा रहे अनिल कपूर को उनके समर्थकों ने दूध से नहलाया था। आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव का इस तरह से भव्य स्वागत ने नायक फिल्म की याद ताजा कर दी। इस पल को लोग अपने-अपने मोबाइल में कैद करते दिखे। खेसारी लाल यादव के समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
समर्थकों ने ऐसा कर अपने नेता खेसाली लाल यादव का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया। खेसारी लाल यादव का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समर्थकों द्वारा इस तरह का वेलकम देख खेसारी लाल यादव थोड़े भावुक हो गये। इसके लिए उन्होंने समर्थकों का आभार व्यक्त किया। कहा कि छपरा की जनता का यह प्यार उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।
Khesari Lal Yadav ने गरीबी देखी है, एक गरीब परिवार का लड़का आज इस मुकाम तक अपनी मेहनत के बदौलत पहुंचा है,
— Gautam (@GautamBhartiye) October 24, 2025
जब ये नेता नहीं थे तो कई बच्चों को गोद लिया जब बिहार में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुआ तो वहा मदद पहुंचाई,
जनता जानती है अगर यह लड़का जीत जाएगा तो विकाश जरूर करेगा,
यही तो खेसारी… pic.twitter.com/ua9otZeCBP