1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 10 Nov 2025 03:28:01 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: पटना में घर की छत गिरने से पांच लोगों की हुई मौत के बाद अब छपरा में भी इसी तरह की घटना हुई है। छपरा जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानस पंचायत के नया पानापुर गांव में बीती देर रात एक हृदय विदारक घटना हुई है। यहां इंदिरा आवास का छत अचानक गिर जाने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मो बबलू, उसकी पत्नी रोशन खातुन, बेटी रुखसार, बेटा चांद और बेटी चांदनी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हादसे के समय सभी लोग घर में सो रहे थे। ग्रामीणों ने तुरंत मदद की और मलबा हटाकर शवों को बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही अकीलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह ईंट और सीमेंट से बना पक्का मकान लगभग 25-30 वर्ष पुराना था। अचानक छत गिर जाने के कारण सभी मृतक सोए अवस्था में ही दब गए।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में सभी आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और आवश्यक अग्रिम कार्रवाई जारी है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- पवन कुमार सिंह, छपरा