Supreme Court: बिहार में भारत-नेपाल सीमा से 100 से अधिक लड़कियों के लापता होने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तत्काल सुनवाई की मांग Supreme Court: बिहार में भारत-नेपाल सीमा से 100 से अधिक लड़कियों के लापता होने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तत्काल सुनवाई की मांग Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े स्कूटी सवार शिक्षिका की हत्या, बदमाशों ने हेलमेट उतरवाया और सिर में दाग दी गोली Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े स्कूटी सवार शिक्षिका की हत्या, बदमाशों ने हेलमेट उतरवाया और सिर में दाग दी गोली pension application : वृद्धा पेंशन आवेदन में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, BDO ने किया संज्ञान; कार्रवाई का ऐलान Bihar Crime News: बिहार में गल्ला कारोबारी से लूट, पिस्टल दिखाकर इतने लाख ले भागे बदमाश Bihar students : बिहार छात्रों के लिए एअर इंडिया का बड़ा तोहफा, हवाई यात्रा पर 10% छूट; फ्री मिलेगी यह सुविधाएं Bihar Assembly : बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश, कुल प्रस्तावित व्यय 91,717 करोड़ रुपये Bihar Legislative Assembly : नीतीश कुमार बने नेता सदन, तेजस्वी यादव नेता विपक्ष, कार्य मंत्रणा समिति का गठन और विधायकों का वेतन भी हुआ शुरू Bihar School Holidays 2025 : बिहार के सरकारी स्कूलों में 2026 की छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी, टीचरों को इस बार 75 दिन मिलेगा अवकाश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Oct 2025 10:22:42 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव में सोमवार को अवैध पटाखा निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पटाखा तैयार करने के क्रम में किसी व्यक्ति द्वारा सिगरेट सुलगाने से अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस महकमा सक्रिय हो गया और मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP), पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) मढ़ौरा और एसडीपीओ मढ़ौरा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पुलिस को वहां से भारी मात्रा में तैयार पटाखे, निर्माण सामग्री, ज्वलनशील पदार्थ, केमिकल और चारकोल बरामद हुए। पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया गया है और वैज्ञानिक जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि पटाखा निर्माण कार्य संभवतः बिना लाइसेंस के चल रहा था। इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनसे निर्माण की प्रकृति, मालिक की पहचान और रॉ मटेरियल के स्रोत के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान सारण SSP ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घटना के हर पहलू की गहन जांच की जाए और दोषियों पर शीघ्र तथा कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लाइसेंस, सुरक्षा मानकों और सप्लाई चैन की पूरी जांच कर जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जाएगी।
धमाके के बाद इलाके में फैली अफरातफरी की स्थिति को अब नियंत्रित कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष निगरानी व्यवस्था लागू की जाएगी।
सारण से पवन कुमार सिंग की रिपोर्ट