बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Sep 2025 12:36:12 PM IST
सड़क हादसे में 11 लोग घायल - फ़ोटो GOOGLE
Road Accident: बिहार के सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहलेजा-सोनपुर रोड पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खड़ी ट्रक में एक अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बोलेरो सवार 11 लोग घायल हो गए। सभी यात्री झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम जलाभिषेक कर वापस लौट रहे थे और सोनपुर पहलेजा घाट से जल लेकर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे।
घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 8 घायलों को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बोलेरो दुर्घटना में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो तेज रफ्तार में थी और ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
इस भीषण सड़क हादसे में घायल हुए सभी 11 लोगों की पहचान कर ली गई है। इनमें अधिकांश श्रद्धालु सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं, जो देवघर से बाबा का जल चढ़ाकर लौटते समय सोनपुर में दुर्घटना का शिकार हो गए। घायलों की पहचान की गई है, जिसमें-
इंद्रासन देवी (उम्र 40 वर्ष), पत्नी - कैलाश महतो, निवासी - राजखंड, मुजफ्फरपुर
कैलाश महतो (उम्र 50 वर्ष), पिता - ज्ञानचंद महतो, निवासी - राजखंड, मुजफ्फरपुर
जमाहिर महतो (उम्र 50 वर्ष), पिता - झामलाल महतो, निवासी - ग्राम बथआसले, थाना नानपुर, जिला सीतामढ़ी
माहेश्वरी देवी (उम्र 45 वर्ष), पत्नी - जमाहिर महतो
सुशील देवी (उम्र 40 वर्ष), पत्नी - रविन्द्र महतो
शंभू महतो (उम्र 45 वर्ष), पिता - ज्ञानचंद महतो
शनिचरी देवी (उम्र 40 वर्ष), पत्नी - शंभू महतो
मनीष कुमार (उम्र 12 वर्ष), पिता - कैलाश महतो
अन्य तीन घायलों के नाम की पुष्टि नहीं हो सकी है। सभी श्रद्धालु सावन के अवसर पर देवघर बाबा धाम में जल अर्पित कर लौट रहे थे। सोनपुर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है और फरार बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन नियंत्रण खोने को हादसे का कारण माना जा रहा है।