ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Co: बिहार की इस महिला CO को मिली सजा, 534 दिन तक दाखिल खारिज आवेदन को लटका कर रखा था... Patna News: रेलवे ट्रैक से मिला केंद्रीय विद्यालय की छात्रा का शव, पटना से जमालपुर कैसे पहुंच गई खुशी? Bihar Teacher News: बिहार के इस जिले के 110 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, वजह क्या है.... PM Narendra Modi: पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार में टाइट सिक्योरिटी, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे?

विदेशी मेम को भाया बिहारी छोरा, अमेरिकी दुल्हन साफिया ने छपरा के आनंद सिंह से की शादी

16 जनवरी को अमेरिका की रहने वाली साफिया सेंगर अपने भाई-बहन और सहेलियों के साथ बिहार पहुंचीं थी। जहां हिन्दू रीति-रिवाज के साथ प्रेमी आनंद से शादी रचाई। बता दें कि सेफियर के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है।

BIHAR

21-Jan-2025 05:29 PM

chapra: कहते हैं प्यार कब और कहां हो जाए कहना मुश्किल है। अमेरिका की रहने वाली साफिया सेंगर को बिहार के छपरा जिले के रहने वाले आनंद से प्यार हो गया। अपने प्रेमी से शादी करने के लिए वो 16 जनवरी को छपरा पहुंच गयीं। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात अमेरिका के एक होटल में हुई थी तभी दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे। 


जिसके बाद दोनों 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गये। शादी में दुल्हन की सहेलियां भी यूएस से बिहार पहुंचीं। अमेरिका की साफिया सेंगर और छपरा के आनंद की शादी इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इस शादी की चर्चा खूब हो रही है। 


बताया जाता है कि सेवानिवृत सैनिक नागेंद्र सिंह के बेटे आनंद सिंह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करने के लिए अमेरिका चले गये। अमेरिका में वो पिछले 10 साल से रह रहे हैं। 7 साल पहले अमेरका के एक रेस्टोरेंट में वो हेड शेफ के पद पर कार्यरत थे और साफिया सेंगर उसी  रेस्टोरेंट में मैनेजर के पद पर तैनात थी। इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और यह बातचीत कब प्यार में बदल गया दोनों में से किसी को पता नहीं चल पाया। 


दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करने लगे। एक दिन आनंद ने साफिया से कहा कि हमारी शादी भारतीय रीति-रिवाज के साथ हो यही हमारी इच्छा है। आनंद की बातें सुनने के बाद साफिया भी बिहार जाकर शादी करने के लिए तैयार हो गयी। फिर क्या था दोनों अमेरिका से छपरा पहुंच गये। 21 जनवरी को छपरा के चांदउपुर गांव में दोनों की शादी धूमधाम के साथ हुई। रथ पर सवार होकर दुल्हन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचीं जहां शादी में सारी रस्में पूरी की गईं। 


धूमधाम के साथ अमेरिकी दुल्हन साफिया के साथ बिहारी दूल्हे आनंद की शादी हुई। दोनों इस शादी से बेहद खुश हैं। परिजनों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। शादी के बाद दुल्हन सेफियर ने कहा कि मैं आनंद से शादी करके बहुत खुश हूं। मेरे लिए अब यही परिवार हैं। अमेरिका में रहने के बावजूद मैंने भारतीय रिति रिवाज से शादी की यहां की परंपरा बहुत अच्छी है। वही दूल्हा आनंद ने कहा कि हमारी शादी घरवालों की मर्जी से हुई है। सेफियर हिन्दी का कोर्स कर रही है। वो हिन्दी समझ लेती है लेकिन बोल नहीं पाती। उम्मीद है कि वो धीरे-धीरे हिन्दी सीख लेगी.