Bihar News: चुनाव से पहले बड़ी सौगात: यह बाइपास हुआ शुरु; अब आरा-पटना और नेपाल जाना हुआ आसान Bihar Weather: बिहार में इस बार सर्दी तोड़ेगी कई वर्षों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने लोगों को किया सावधान Bihar Election 2025: पहले चरण के लिए इतने जिलों में ईवीएम-वीवीपैट का रैंडमाइजेशन पूरा, दूसरे चरण की तारीख तय, जानें पूरी डिटेल 'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 21 Jan 2025 05:29:00 PM IST
अनोखी शादी - फ़ोटो GOOGLE
chapra: कहते हैं प्यार कब और कहां हो जाए कहना मुश्किल है। अमेरिका की रहने वाली साफिया सेंगर को बिहार के छपरा जिले के रहने वाले आनंद से प्यार हो गया। अपने प्रेमी से शादी करने के लिए वो 16 जनवरी को छपरा पहुंच गयीं। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात अमेरिका के एक होटल में हुई थी तभी दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे।
जिसके बाद दोनों 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गये। शादी में दुल्हन की सहेलियां भी यूएस से बिहार पहुंचीं। अमेरिका की साफिया सेंगर और छपरा के आनंद की शादी इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इस शादी की चर्चा खूब हो रही है।
बताया जाता है कि सेवानिवृत सैनिक नागेंद्र सिंह के बेटे आनंद सिंह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करने के लिए अमेरिका चले गये। अमेरिका में वो पिछले 10 साल से रह रहे हैं। 7 साल पहले अमेरका के एक रेस्टोरेंट में वो हेड शेफ के पद पर कार्यरत थे और साफिया सेंगर उसी रेस्टोरेंट में मैनेजर के पद पर तैनात थी। इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और यह बातचीत कब प्यार में बदल गया दोनों में से किसी को पता नहीं चल पाया।
दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करने लगे। एक दिन आनंद ने साफिया से कहा कि हमारी शादी भारतीय रीति-रिवाज के साथ हो यही हमारी इच्छा है। आनंद की बातें सुनने के बाद साफिया भी बिहार जाकर शादी करने के लिए तैयार हो गयी। फिर क्या था दोनों अमेरिका से छपरा पहुंच गये। 21 जनवरी को छपरा के चांदउपुर गांव में दोनों की शादी धूमधाम के साथ हुई। रथ पर सवार होकर दुल्हन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचीं जहां शादी में सारी रस्में पूरी की गईं।
धूमधाम के साथ अमेरिकी दुल्हन साफिया के साथ बिहारी दूल्हे आनंद की शादी हुई। दोनों इस शादी से बेहद खुश हैं। परिजनों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। शादी के बाद दुल्हन सेफियर ने कहा कि मैं आनंद से शादी करके बहुत खुश हूं। मेरे लिए अब यही परिवार हैं। अमेरिका में रहने के बावजूद मैंने भारतीय रिति रिवाज से शादी की यहां की परंपरा बहुत अच्छी है। वही दूल्हा आनंद ने कहा कि हमारी शादी घरवालों की मर्जी से हुई है। सेफियर हिन्दी का कोर्स कर रही है। वो हिन्दी समझ लेती है लेकिन बोल नहीं पाती। उम्मीद है कि वो धीरे-धीरे हिन्दी सीख लेगी.
विदेशी मेम को भाया भारत का देसी छोरा, अमेरिका से बिहार आकर हिन्दू रीति-रिवाजों से रचाई शादी,अमेरिका से आई दुल्हन साफिया सेंगर ने छपरा के दूल्हे आनंद कुमार सिंह से हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई#Bihar #BiharNews #Chapra pic.twitter.com/e4ZLHYefe1
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 21, 2025