1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Oct 2025 09:58:02 AM IST
घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: छठ महापर्व की तैयारियों के बीच सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड के टेढ़ा गांव में एक दुखद घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया है। यहां डबरा नदी में छठ घाट की सफाई के दौरान 16 वर्षीय सुशांत कुमार की डूबने से मौत हो गई है।
टेढ़ा गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह उर्फ मुना सिंह के 16 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार अपने दोस्तों के साथ डबरा नदी के छठ घाट पर सफाई करने गए थे। सफाई के दौरान वह नदी में डुबकी लगाकर झाड़-झंखाड़ निकाल रहे थे, तभी वह गहरे पानी में डूब गए और बाहर नहीं निकल सके।
सुशांत के दोस्तों ने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। करीब दो घंटे की तलाश के बाद ग्रामीणों ने सुशांत का शव नदी से बरामद किया। इसुआपुर थाना पुलिस और अंचलाधिकारी को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। सुशांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही वर्तमान विधायक जनक सिंह मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है। राजद प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
रिपोर्टर: पवन कुमार सिंह