1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Dec 2025 03:22:43 PM IST
ऑपरेशन मुस्कान - फ़ोटो REPORTER
SAHARSA: बिहार पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना के आदेश पर 'ऑपरेशन मुस्कान अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के सभी थाना अंतर्गत आमजनों के गुम / चोरी हुए मोबाईल फोन जिनका उनके थाना अंतर्गत सनहा / प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, उसे बरामद कर उनके वास्तविक मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया जाता है।
ऑपरेशन मुस्कान (फेज-01, 02, 03, 04, एवं 05) के तहत अब तक कुल 245 मोबाईल फोन को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को दिया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 35,42,397/- (पैंतीस लाख बयालीस हजार तीन सौ सन्तानवे) रूपया है। इसी क्रम में आज दिनांक-14.12.2025 को ऑपरेशन मुस्कान फेज 06 के तहत कुल 43 मोबाईल फोन को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को दिया गया।
जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 06,46,388/- (छः लाख छयालीस हजार तीन सौ अठ्ठासी) रूपया है। उक्त बरामद मोबाईल फोन को पुलिस केंद्र, सहरसा में आयोजित कार्यकम में पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय, कोशी क्षेत्र, सहरसा मनोज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक महोदय, सहरसा हिमांशु के द्वारा उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया गया। सहरसावासियों के जीवन में हरसंभव सहायता एवं उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की दिशा में सहरसा पुलिस निरंतर प्रयासरत है।