सहरसा में रफ्तार ने ले ली जान: स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत

सहरसा जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार फरार, पुलिस जांच और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sat, 10 Jan 2026 10:14:58 PM IST

bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

SAHARSA: सहरसा से बड़ी खबर आ रही है। जहां जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। बलवाहाट थाना क्षेत्र के खजुरी पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।


हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कनरिया थाना क्षेत्र के सहारम गांव निवासी ब्रह्मदेव सादा के पुत्र भिखन सादा के रूप में की गई है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।


सूचना पर बलवाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस फरार वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।