1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Dec 2025 05:38:08 PM IST
कार्रवाई का भरोसा - फ़ोटो social media
SAHARSA: बिहार के डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में सहरसा के प्रेक्षा गृह में आयोजित भूमि सुधार जनकल्याण संवाद में 1200 से अधिक आवेदन आए। सभी आवेदनों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आमलोगों से मिले सभी आवेदनों को कंप्यूटर पर अपलोड कर सभी आवेदकों के मोबाइल पर क्रमवार कार्रवाई की सूचना दी जाएगी। इस बात की जानकारी खुद मंत्री विजय सिन्हा ने दी है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा है कि संवाद में उदाहरण के तौर पर अंचलवार पांच–पांच शिकायतों को उठाया गया है और अधिकारियों के समक्ष उनकी परेशानी सुनी गई है। बाकी मिले सभी आवेदनों पर भी गंभीरता से कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर कार्रवाई की सूचना भेजी जाएगी। यहां मिले सभी मामलों की 14 जनवरी के बाद फिर से समीक्षा भी की जाएगी। शिकायत लेकर आनेवाले लोगों को धैर्य रखना है। डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य लोगों की परेशानियों को दूर करना है। इसीलिए कड़ाके की ठंड के बावजूद राजस्व विभाग की टीम प्रधान सचिव श्री सीके अनिल और सचिव श्री गोपाल मीणा के नेतृत्व में जिले–जिले में घूम रही है।