1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 14 Jan 2026 10:18:27 PM IST
दुकान का स्टॉफ ही निकला चोर - फ़ोटो social media
SAHARSA: खबर सहरसा से है। जहाँ पुलिस ने शहर के बड़ी दुर्गा स्थान रोड स्थित एक हेंडलूम दुकान से हुई 6 लाख रुपये की चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। इस बाबत साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है।
पुलिस ने चोरी की गई रकम में से 1 लाख 95 हजार रुपये नकद और चोरी के पैसों से खरीदा गया एक आईफोन मोबाईल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बाबुल कुमार और मिथिलेश कुमार उर्फ सोनू कुमार शामिल हैं। एक नाबालिग को भी विधि विरुद्ध बालक के रूप में निरुद्ध किया गया है। चोरी बीते 13 और 14 दिसंबर 2025 की मध्य रात्रि में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी दुर्गा स्थान रोड स्थित हेडलूम दुकान में हुई थी। जहाँ अज्ञात चोरों ने दुकान से लगभग 6 लाख रुपये चुरा लिए थे। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर मामला के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और मानवीय सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस और डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से चोरी की गई राशि और मोबाईल बरामद हुए, जिन्हें विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी बाबुल कुमार के पास से 1 लाख 5 हजार रुपये और मिथिलेश कुमार उर्फ सोनू कुमार के पास से 95 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
साईबर डीएसपी ने बताया कि मिथिलेश कुमार उर्फ सोनू कुमार पूर्व में लगभग 10 वर्षों तक उसी हेंडलूम दुकान में काम कर चुका था, जबकि बाबुल कुमार दुकान में सहयोगी के रूप में कार्य करता था। तीनों आरोपी सहरसा सदर थाना क्षेत्र के ही विभिन्न मोहल्लों के निवासी हैं। इस मामले के खुलासे में सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक धनेश्वर प्रसाद सिंह, सनोज वर्मा, बालेश्वर कुमार, प्रियंका कुमारी चौहान सहित जिला सूचना इकाई की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।