पैर फ्रैक्चर होने पर बेटी को पीठ पर उठाकर सासाराम सदर अस्पताल पहुंचा पिता, वीडियो वायरल

सासाराम सदर अस्पताल की लापरवाही सामने आई है, जहां पैर फ्रैक्चर होने पर एक युवती को व्हीलचेयर नहीं मिली। मजबूर पिता बेटी को पीठ पर उठाकर इलाज के लिए ले जाते दिखे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Thu, 25 Dec 2025 03:49:13 PM IST

bihar

बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल! - फ़ोटो REPORTER

SASARAM: बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठते आ रहे हैं, हालांकि सरकार और खुद विभाग के मंत्री मंगल पांडेय पहले से बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के होने का दावा आए दिन करते रहते हैं। इस बार सासाराम सदर अस्पताल की एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं।


स्वास्थ्य विभाग में बड़ी लापरवाही सासाराम सदर अस्पताल से सामने आई है। जहां पैर फैक्चर होने के बाद एक लड़की को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जब अस्पताल में व्हीलचेयर नहीं मिला तब पिता अपनी बेटी को पीठ पर लादकर इलाज कराने के लिए पहुंच गये। पिता को पीठ पर बेटी को अस्पताल ले जाते देख हर कोई हैरान था। जवान बेटी को पिता अपनी पीठ पर उठाकर अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने ले गये फिर एक्स रे तो कभी वार्ड में घूमते दिखाई दिए।


 इस संबंध में पूछे जाने पर पिता राधेश्याम ने बताया कि वह नोखा के तेंदुआ गांव का रहने वाला है। उसकी बेटी मनी कुमारी का पैर फैक्चर हो गया है। जिसे इलाज के लिए वो सासाराम सदर अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। जब अस्पताल प्रशासन ने कोई समुचित साधन नहीं दिया, तब उन्होंने बेटी को कंधे पर बिठाकर डॉक्टर से दिखाने ले गये।


 तस्वीरें सामने आने के बाद सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. बीके पुष्कर ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं उपलबध हैं। इसके बावजूद एक पिता अपनी लड़की को कंधे पर बिठाकर इलाज के लिए ले जाते दिख रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है।