BIHAR: हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने NDA उम्मीदवार को खदेड़ा, दिखाया काला झंडा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: बिहार में राजनीतिक रंजिश को लेकर मारपीट, ‘हाथी’ बनाम ‘लालटेन’ के विवाद को लेकर बवाल Test Cricket : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा बड़ा बदलाव, लंच और टी ब्रेक का क्रम बदला जाएगा; जानिए क्या है वजह Bihar Voter Service : चुनावी सहायता अब आसान, बीएलओ के साथ करें कॉल बुक, इस टोल फ्री नंबर पर हल होंगी सभी दुविधाएं
1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Thu, 29 May 2025 01:17:57 PM IST
 
                    
                    
                    बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सासाराम दौरे से पहले शिवसागर प्रखंड के पखनारी गांव में खास तरह की तैयारियां देखने को मिल रही हैं। यह गांव मुख्य रूप से अल्पसंख्यक समुदाय का है, लेकिन यहां की महिलाएं अपने हाथों से रंगोली बनाकर प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर गौरव और उत्साह जता रही हैं।
गांव की महिलाओं ने प्रधानमंत्री की अगुवाई में किए गए "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता को सलाम करते हुए रंगोली में "ऑपरेशन सिंदूर" लिखने के साथ-साथ कमल का फूल और तिरंगा भी सजाया है। ये रंगोली एक प्रतीक है राष्ट्र के प्रति सम्मान, एकजुटता और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के समर्थन का।
स्थानीय मुस्लिम महिलाएं, जैसे नशरीना परवीन और मुस्कान फातमा, कहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जिस साहसिक और निर्णायक कदम को अंजाम दिया, उससे न केवल भारत की सुरक्षा सशक्त हुई है, बल्कि समाज के हर वर्ग में एक सुरक्षा और गर्व की भावना जागृत हुई है। उन्होंने कहा कि हम अल्पसंख्यक महिलाएं भी देश की सुरक्षा और विकास में प्रधानमंत्री के साथ हैं और उनका स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है।
पूर्व मंत्री और चेनारी से स्थानीय भाजपा विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने भी इन महिलाओं की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह दृश्य देश की सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह रंगोली केवल स्वागत का प्रतीक नहीं, बल्कि एक संदेश है आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश का एकजुट समर्थन।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सासाराम के बिक्रमगंज पहुंच रहे हैं, जहां वे विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। ऐसे में पखनारी जैसे गांवों में दिख रहा यह उत्साह सरकार की नीतियों और सैन्य कार्यवाहियों पर जनसमर्थन को दर्शाता है।
स्थानीय महिला नशरीना परवीन ने कहा कि हमने रंगोली बनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया है। उन्होंने देश को आतंकवाद से सुरक्षित करने में बड़ी भूमिका निभाई है। हम उनके साथ हैं। वहीं, दूसरी महिला मुस्कान फातमा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर हमें गर्व है। ये रंगोली हमारे गर्व और समर्थन की अभिव्यक्ति है।
पूर्व मंत्री व स्थानीय बीजेपी विधायक, चेनारी मुरारी प्रसाद गौतम ने बताया कि यह दृश्य भारत की एकता और अल्पसंख्यकों का भरोसा दिखाता है। मोदी जी के नेतृत्व में देश हर मोर्चे पर मजबूत हुआ है। पखनारी की यह अनूठी पहल यह संदेश देती है कि देश की सुरक्षा और सम्मान के मुद्दे पर हर धर्म, हर समुदाय एक साथ है। रंगोली के रंगों में छुपा यह समर्थन भारत की विविधता में एकता की सच्ची तस्वीर पेश करता है।