1st Bihar Published by: RANJAN Updated Tue, 23 Dec 2025 04:26:35 PM IST
अतिक्रमण हटाओ अभियान - फ़ोटो REPORTER
SASARAM: खबर सासाराम से है, जहां अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। नगर निगम अधिकारियों और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर अभियान चलाकर फुटपाथ पर लगी सैकड़ों दुकानों और ठेला-खोमचों को हटाया।
बताया जाता है कि जैसे ही प्रशासन बुलडोजर लेकर सड़क पर उतरा, पीला पंजा देखते ही दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपने-अपने ठेला और खोमचा लेकर मौके से भागने लगे, जिसके कारण प्रशासन को ज्यादा बल प्रयोग नहीं करना पड़ा।
गौरतलब है कि सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर परिषद द्वारा पुराने बस स्टैंड को वेंडर जोन घोषित किया गया है, लेकिन इसके बावजूद फुटपाथी दुकानदार वहां स्थानांतरित नहीं हो रहे हैं और लगातार पोस्ट ऑफिस चौराहे पर ही अतिक्रमण कर रहे हैं।
प्रशासन द्वारा पहले भी दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी कि वे अपनी दुकानें निर्धारित वेंडर जोन में लगाएं, लेकिन निर्देशों का पालन नहीं होने पर अंततः जिला प्रशासन को बुलडोजर कार्रवाई करनी पड़ी। इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर को जाम मुक्त और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।