Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Mar 2025 06:58:56 PM IST
sasaram city - फ़ोटो google
Bihar Development :बिहार का सासाराम, जो कभी गंदगी और अव्यवस्थित प्रबंधन के लिए बदनाम था, अब पूरी तरह बदलने के लिए तैयार है। शहर की सफाई व्यवस्था, जर्जर सड़कें, जलभराव की समस्या और अव्यवस्थित नगर प्रबंधन को सुधारने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है।
88 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 352 करोड़ का बजट मंजूर
नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 352 करोड़ 28 लाख 60 हजार रुपये का बजट पास किया गया है, जो पिछले वर्ष के 264 करोड़ रुपये के बजट से 88 करोड़ रुपये अधिक है। इस बजट में शहर के बुनियादी ढांचे के विकास, सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति और सार्वजनिक लाइट व्यवस्था जैसी नागरिक सुविधाओं पर फोकस की गई है।
राजस्व बढ़ाने के लिए नई योजनाएं
नगर निगम ने शहर में जमीन और मकानों के हस्तांतरण पर 2% अतिरिक्त टैक्स लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिससे 20 करोड़ रुपये की आय अनुमानित है। इसके अलावा, सफाई शुल्क, ट्रेड लाइसेंस, नक्शा शुल्क, शौचालय शुल्क और अन्य प्रकार के शुल्कों के माध्यम से 8.33 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र और राज्य सरकारों से 59.74 करोड़ रुपये के अनुदान की भी उम्मीद है, जिससे शहर में विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगी।
आधारभूत ढांचे पर 229 करोड़ का निवेश
इस बजट में 229 करोड़ 11 लाख रुपये पार्क निर्माण, नगरपालिका भवन, सड़कें, पुल, नाला-नाली निर्माण, जलापूर्ति व्यवस्था सुधार, सफाई संयंत्रों और मशीनरी की खरीद जैसे कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। नाला-नाली निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपये और जलापूर्ति व्यवस्था के लिए 23 करोड़ 25 लाख रुपये का बजट तय किया गया है।
आधुनिक सुविधाओं पर जोर
नगर निगम इस बजट के तहत सफाई व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए नई मॉडर्न मशीनरी की खरीद करेगा। आवास योजना (डे-एनयूएलएम), संक्रामक रोगों की रोकथाम, फॉगिंग, एंटी-लार्वा स्प्रे, सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रमों के लिए 14 करोड़ 62 लाख 22 हजार रुपये का प्रावधान भी किया गया है।
डिजिटल सिस्टम से व्यवस्था होगी बेहतर
नगर निगम डिजिटल टैक्स प्रणाली, ऑनलाइन टैक्स भुगतान और शिकायत निवारण प्रणाली को और प्रभावी बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इससे शहरवासियों को सेवाएं जल्द और प्रभावी रूप से मिलेंगी।
सासाराम को मिलेगा नया स्वरूप
नगर निगम को उम्मीद है कि इस बजट के क्रियान्वयन के बाद शहर की सफाई, जलापूर्ति और यातायात जैसी बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी, जिससे सासाराम को एक विकसित और आधुनिक शहर के रूप में पहचान मिल सकेगी |