1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 Jan 2026 05:52:26 PM IST
3 विषैला कोबरा पकड़ा - फ़ोटो REPORTER
SASARAM: सासाराम सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब राजपुर के रहने वाले गौतम कुमार, जो खुद सांप पकड़ने में एक्सपर्ट हैं, अपने झोले में तीन बड़े कोबरा सांप लेकर अस्पताल पहुंच गये। दरअसल गौतम को एक कोबरा ने काट लिया जिसके बाद डर और घबराहट में उन्होंने अपने पास मौजूद तीन विशाल कोबरा सांपों को भी बोरे में रखकर तुरंत अस्पताल पहुंचने का फैसला लिया।
सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जब बोरे से तीनों कोबरा बाहर निकाले गए, तो वहां हड़कंप मच गया। तीनों सांपों की लंबाई 8 से 10 फीट तक बताई जा रही है। अस्पताल में मौजूद लोग भयभीत हो गए, लेकिन किस्मत अच्छी थी की गौतम की जान बच गयी। गौतम का स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर है और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गौतम कुमार गांवों में आने वाली सांपों को पकड़ने और उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ने का काम करते हैं। दो-तीन दिनों से पकड़े गए ये तीन कोबरा सांप आज जंगल में छोड़ने ले जाया जा रहा था। लेकिन तभी एक सांप ने गौतम को काट दिया। सांपों को सुरक्षित रखने और उन्हें जंगल में छोड़ने के लिए वन विभाग को सुपुर्द करने की तैयारी की जा रही है।