ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा

Bihar News: बिहार में सरकारी आवास के बाहर फायरिंग से दहशत, शराब और आपत्तिजनक सामान के साथ कर्मचारी गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के रोहतास के डेहरी में बिजली विभाग के सरकारी क्वार्टर पर बदमाशों ने फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब और आपत्तिजनक सामान बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: RANJAN KUMAR Updated Fri, 01 Aug 2025 10:47:31 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के तार बंगला इलाके में बुधवार देर रात अचानक फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैलाकर खलबली मचा दी। पुलिस के अनुसार, काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से कुछ बदमाश तार बंगला स्थित बिजली विभाग के कर्मचारी सुनील कुमार के सरकारी क्वार्टर के पास पहुंचे और वहां लगभग चार चक्र फायरिंग की। इस घटना के बाद स्थानीय लोग भयभीत हो गए और पुलिस को सूचित किया।

          

सूचना मिलने पर डेहरी के एएसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सुनील कुमार के सरकारी क्वार्टर से भारी मात्रा में शराब की बोतलें और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए। साथ ही, क्वार्टर के आसपास सड़क पर तीन खोखे भी मिले हैं। पुलिस ने क्वार्टर में तैनात कर्मचारी सुनील कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया गया है कि सुनील कुमार खुद अपने सरकारी आवास में नहीं रहते, बल्कि डालमिया नगर स्थित अपनी निजी आवास में रहते हैं और सरकारी क्वार्टर किसी संवेदक को उपयोग के लिए दिया हुआ है।


पुलिस का कहना है कि फायरिंग के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शराब की बरामदगी और आपत्तिजनक सामग्री के आधार पर कई पहलुओं की जांच की जा रही है। इलाके में लगे CCTV कैमरों के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है ताकि फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लगभग चार राउंड फायर किए गए, जिससे इलाके में भारी दहशत फैल गई।


एएसपी अखिलेश झा ने कहा कि यह मामला गंभीर है और पुलिस पूरी तेजी से जांच कर रही है। दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। फिलहाल पुलिस फायरिंग के कारण और उसमें शामिल लोगों की तलाश में जुटी है।


यह घटना इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।