ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बड़ा एलान, खुद बताया किस पार्टी में होंगी शामिल

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: दो-चार दिन के भीतर राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, रोहतास के डेहरी में खुद किया एलान

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Wed, 05 Mar 2025 01:48:28 PM IST

Pawan Singh Wife Jyoti Singh

ज्योति सिंह का बड़ा एलान - फ़ोटो reporter

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पावर स्टार पवन सिंह के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच उनकी पत्नी ने बड़ा एलान कर दिया है। पवन सिंह ने रोहतास के डेहरी में एलान किया है कि दो-चार दिन के भीतर पार्टी ज्वाइन कर लेंगे। पार्टी में शामिल होने के बाद ही वह बताएंगी कि किस सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी।


दरअसल, रोहतास के डेहरी में भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा है कि आने वाले दो-चार दिनों के अंदर ही वह कोई न कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करेगी। आने वाले समय में जिस भी किसी पार्टी से उन्हें माता मौका मिलेगा, वह चुनाव जरूर लड़ेगी। 


वह किस सीट से चुनाव लड़ने जा रही है, इसकी घोषणा उसके बाद ही वह कर पाएंगी। इसके लिए उनके फैंस को थोड़ा सा धैर्य रखने को कहा है। ज्योति सिंह डेहरी ऑन सोन में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान महिलाओं ने ज्योति सिंह का खूब स्वागत किया। उन्हें सिंदूर लगाई गई तथा खोईछा भी दी गई। 


ज्योति ने बताया कि वे एक समाज सेविका की तरह काम कर रही हैं तथा लोगों से संवाद स्थापित कर रही हैं। जो लोग उन्हें बुलाते हैं उनके घर वह जा रही हैं। लोगों से मिलजुल रही हैं। ऐसे में वे आने वाले दो-चार दिनों में कोई न कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन करेगी तथा खुलकर राजनीति में आएगी। चुकी पिछले लोकसभा चुनाव में काराकाट में पवन सिंह के लिए उन्होंने बहुत प्रचार किया था। इस दौरान उनका रिश्ता घर-घर से भावनात्मक रूप से जुड़ गया है। 


बता दें कि चुनाव हारने के बाद अभिनेता पवन सिंह ने क्षेत्र को लगभग छोड़ दिया लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह लगातार बनी हुई है। शायद ही कोई महीना हो, जिस महीना ज्योति सिंह क्षेत्र का भ्रमण नहीं कर रही है। ऐसे में उन्होंने बताई कि वे पूर्व सांसद आनंद मोहन से भी मिलकर आई हैं। उनका भी आशीर्वाद उन्हें मिला है। क्योंकि राजनीति में जब आ गई है, तो लोगों से मिलना जुलना सामान्य बातें हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह राजनीतिक पार्टी जॉइन करेगी और विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगी।