ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार BIHAR: पटना हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: स्थानीय निकाय शिक्षकों की नियुक्ति पर सरकार से 3 हफ्ते में मांगा जवाब Bihar Politics: गिरिराज सिंह का तीखा हमला, ममता बनर्जी बना रही बंगाल को बांग्लादेश, तेजस्वी भी उसी राह पर आगे बढ़ रहे हैं! BIHAR CRIME: भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस को देखते ही हथियार तस्कर मोहम्मद शरीफ हुआ फरार Bihar Politics : चिराग पासवान का बड़ा बयान, CAA और धारा 370 को मुसलमान विरोधी बताकर देश में फैलाया गया भ्रम, विपक्ष पर लगाए माहौल बिगाड़ने के आरोप Chardham Yatra Guidelines: 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत, पर्यटक विभाग ने जारी की दिशा-निर्देश; पंजीकरण जरूरी मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025: अम्बर और ईशान ने पटना डिवीजन फाइनल में लहराया परचम, अब ग्रैंड फिनाले की तैयारी

होली पर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने किया ऐलान, काराकाट से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

ज्योति सिंह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी होगी की हम दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। पवन जी के हर कदम के साथ खड़ी हूं। वो जहां भी रहे खुश रहें बहुत तरक्की करें।

BIHAR

15-Mar-2025 03:28 PM

ROHTAS:  रोहतास जिले के डेहरी में भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने खुलासा करते हुए कहा है कि वो और उनके पति पवन सिंह यदि दोनों चुनाव मैदान में आते हैं, तो यह उनके लिए बड़ी खुशी की बात होगी। बातचीत के दौरान उन्होंने खुद काराकाट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही।


बता दें कि काराकाट इलाके में कई होली मिलन समारोहो में शामिल होने पहुंची थी। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने हंसते हुए कहा कि वह चाहती है कि वो और उनके पति दोनों चुनाव लड़े। ऐसा संभव है कि दोनों एक ही पार्टी से चुनाव मैदान में आएंगे और आसपास के ही विधानसभा सीट से अगर किस्मत आजमाएं तो यह बड़ी बात होगी। साथ ही उन्होंने काराकाट सीट से खुद चुनाव लड़ने की बात पर हामी भर दी है।


ज्योति सिंह ने कहा कि वह अपने सीट के अलावे अपने पति पवन सिंह के सीट पर भी चुनाव प्रचार करने के लिए वक्त निकालेगी। क्योंकि रिश्तों में वक्त निकालना ही पड़ता है। पवन सिंह की पत्नी के इस बयान के बाद इलाके में राजनीतिक सरकार में तूफान आ गया है। चुकी अभी उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया है। लेकिन काराकाट सीट पर खुद चुनाव लड़ने के सवाल पर स्वीकृति भी दी है। उन्होंने खुद के काराकाट सीट से चुनाव लड़ने की बात को कंफर्म किया है। 


साथ ही सवालों के जवाब में ज्योति सिंह ने कहीं की वह चाहती हैं कि पवन सिंह जहां भी रहे, खुश रहें। अपने काम में और सफलता पाए। भगवान उनको और आगे तरक्की दें। गौरतलब है कि पवन सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय ही मैदान में आ गए थे। फिर भी उन्हें काफी मत प्राप्त हुए थे। चुनाव में पराजित होने के बाद पवन सिंह जहां इलाके में काम ही देखे गए। लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह लगातार क्षेत्र में बनी रही। छोटे-छोटे कार्यक्रमों में भी उनकी सहभागिता देखी गई। ऐसे में अब जबकि उन्होंने काराकाट सीट से चुनाव लड़ने की बात कंफर्म कर दी है, तो राजनीतिक हलके में सरगर्मी बढ़ गई है।